लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में महिला ने मामूली विवाद में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. जिससे महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लोहरदगा जिले के कोटा गांव निवासी शंकर उरांव की 22 वर्षीय पत्नी सुकरी उरांव ने विगत रात मामूली विवाद को लेकर घर में रखे केरोसिन को अपने शरीर पर डाल कर आग लगा ली. जिसके बाद परिजनों ने महिला को भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विगत रात शंकर उरांव और उसकी पत्नी सुकरी उरांव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद महिला ने अपने रूम में जाकर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. परिजनों ने किसी तरह आग को बुझा लिया, तब तक महिला का शरीर बुरी तरह से झुलस चुका था.
ये भी पढ़ें- रांचीः पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए शुरू किया विशेष हेल्पलाइन 'तत्पर'
वहीं, डॉ. ओम कुमार ने कहा कि महिला को स्वास्थ्य केंद्र लाने में देर हो गई. साथ ही डॉक्टर ने कहा कि महिला का शरीर 76 प्रतिशत जल चुका था. जिसके कारण मरीज को नहीं बचाया जा सका. सूचना मिलने के बाद भंडरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.