लोहरदगा: शहर के लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद में खास प्लान बनाया है. इसके तहत अब शहर वासियों को सप्ताह में 3 दिन जलापूर्ति योजना का लाभ मिल पाएगा.
हालांकि पेयजल आवश्यकता के अनुरूप यह पर्याप्त नहीं है. लेकिन कई दिनों तक जलापूर्ति से वंचित रहने वाले लोगों को सप्ताह में 3 दिन पानी की आपूर्ति होना, काफी राहत देगा. नगर परिषद ने योजना को लेकर शहर को कुल 6 जोन में बांटा है. इसके लिए नगर परिषद की ओर से आदेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्ताह में 3 दिन जलापूर्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें-एयर स्ट्राइक कर कमल बम का बटन दबाएं और मोदी को जिताएं: रघुवर दास
कोयल और शंख नदी के सूखने के बाद पेयजल की भयावह स्थिति को देखते हुए नगर परिषद ने यह फैसला किया है. पूरे शहर में जल संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उजागर किया था, जिसके बाद नगर परिषद के प्रतिनिधि और अधिकारी हरकत में आए.