लोहरदगा: जिले के वनवासी कल्याण केंद्र में ग्राम विकास आयाम के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कई पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान वनवासी कल्याण केंद्र के कार्य, कार्यकर्ताओं के दायित्व और समाज के प्रति उनके योगदान को लेकर भी चर्चा हो रही है. कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल योग ने शहर के होटल नोवेल्टी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रयासरत
वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अतुल योग ने परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र विगत कई वर्षों से जनजातीय समाज के बीच पहुंचकर उनके भविष्य और विकास को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. जनजातीय समाज की शिक्षा, शारीरिक विकास सहित अन्य समग्र विकास की चिंता करते हुए कई कार्य किए जा रहे हैं.
वनवासी कल्याण केंद्र के कार्यकर्ताओं का दायित्व व्यापक है. वर्तमान परिदृश्य में जनजातीय समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए कल्याण आश्रम लगातार काम कर रही है. किसी भी समाज का विकास सभी समाज के सहयोग से ही होता है. हमारा दायित्व बनता है कि हमारे मूल जनजाति समाज को हरसंभव सहयोग कर उन्हें विकसित करें. उनसे अपना संपर्क बनाते हुए उनके विकास को लेकर सहयोग प्रदान करना है. इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रांत पदाधिकारियों की सहभागिता भी रही.
ये भी पढ़ें- आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर, तापमान में आई गिरावट
जिले में वनवासी कल्याण केंद्र के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ है. इस कार्यक्रम में वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रांत के वरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का समावेश हुआ है. शहर के होटल नोवेल्टी में परिचर्चा कार्यक्रम में सभी ने अपनी-अपनी राय देते हुए जनजातीय समाज के विकास में वनवासी कल्याण केंद्र की भूमिका पर चर्चा की. साथ ही अपने दायित्वों को भी याद किया.