लोहरदगा: स्वास्थ्य के लिए पॉलिथीन बेहद खतरनाक माना जाता है. सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि मवेशियों और मिट्टी के लिए भी पॉलिथीन जहर से कम नहीं है. जिसके कारण पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उसके बाद भी पॉलिथीन की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. लोहरदगा में भी धड़ल्ले से पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग हो रहा है. जगह-जगह कचरे के ढेर में सिर्फ और सिर्फ पॉलिथीन नजर आता है. नियमित रूप से जांच अभियान नहीं चलाया जाने की वजह से पॉलिथीन की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रहा.
इसे भी पढे़ं: 'पॉलिथीन फ्री रामगढ़' के मिशन को साकार करने में जुटे शिक्षक दंपती, पर्यावरण बचाने का उठाया बीड़ा
लोहरदगा शहर में हर दिन कई क्विंटल पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग हो रहा है. शहर में कई दुकानों में खुले तौर पर थोक मात्रा में पॉलिथीन की बिक्री की जाती है. दुकानों में पॉलिथीन के माध्यम से सामान की बिक्री होती है. खाद्य सामग्री भी पॉलिथीन में देकर बेचने की आदत दुकानदारों की नहीं छूट रही है. यही कारण है कि हर दिन कई क्विंटल पॉलीथीन का कचरा शहर से निकल रहा है. नगर परिषद के एक अनुमान के मुताबिक शहर से हर दिन कम से कम 10 टन कचरा निकलता है. जिसमें दो से ढाई टन कचरा सिर्फ पॉलिथीन का हो रहा है. ज्यादातर पॉलिथीन शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों से निकलता है.
इंसान और मवेशी दोनों के लिए खतरनाक है पॉलिथीन
प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग से इंसान और मवेशी दोनों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. पॉलिथीन के कचरे में भोजन तलाशते मवेशियों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है. इंसानों के लिए पॉलिथीन के माध्यम से एक जहर उनके शरीर के अंदर जा रहा है. लगातार चेतावनी, निर्देशों और जागरूकता अभियान के बावजूद पॉलिथीन का उपयोग नहीं रुक रहा है. लोगों के पास पॉलिथीन का विकल्प भी उपलब्ध नहीं है.
इसे भी पढे़ं: रांची के तालाबों पर मंडरा रहा अस्तिव का खतरा, विभाग ने फेरी नजरें
पेपर या डिस्पोजल पर अधिक खर्च
पेपर बैग और डिस्पोजल बैग की उपलब्धता शहर में नहीं के बराबर होने और उसकी कीमत अधिक होने की वजह से दुकानदार ना तो इसे बेचना चाहते हैं और ना ही ग्राहक उपयोग में लाना चाहते हैं. यदि हालात ऐसे ही रहा तो पॉलिथीन लोहरदगा में सबसे अधिक खतरनाक साबित होगा. आने वाले समय में पॉलिथीन के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर नगर परिषद की ओर से दावा किया जा रहा है.
पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलेगा अभियान
इंसानों में जहर घोलते पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग को रोकने को लेकर लोहरदगा में सरकारी तंत्र की उदासी नजर आ रही है. शहर में पॉलिथीन का कचरा बढ़ते जा रहा है. खुलेआम पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग हो रहा है. नगर परिषद पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाने की बात कह रहा है.