लोहरदगा: लॉकडाउन के बीच फिर एक बार अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया है. जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर में आग लगाकर पुलिस को चुनौती दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः लॉकडाउन में ग्रामीणों ने बाहरी दुनिया से किया किनारा, गांव पूरी तरह से है सील
थ्रेसर मशीन को जलने से बचाया
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत डोका गांव निवासी नसीम अंसारी ट्रैक्टर में थ्रेसर मशीन लोड कर गांव-गांव घूमकर काम करत था. शनिवार को उसने काम से वापस आकर अपने ट्रैक्टर को घर के बाहर खड़ी की थी. अचानक ट्रैक्टर के टायर फटने की आवाज सुनाई दी. आसपास के लोगों के अलावे नसीम भी घर से बाहर निकला, तो देखा ट्रैक्टर धू-धू कर जल रहा था. स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. इसी बीच ट्रैक्टर का अधिकांश पार्ट जल चुका था. किसी प्रकार से ग्रामीणों ने थ्रेसर मशीन को बचा लिया. अपराधियों ने पुआल और केरोसिन की सहायता से आग लगाने की कोशिश की थी. हालांकि अपराधियों ने ऐसा क्यों किया यह स्पष्ट अभी नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.