लोहरदगाः जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने परिजनों का बयान भी लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहली घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है, जबकि दूसरी घटना भंडरा थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें-कराटे क्लास जाने की बात कह कर निकली थी बच्ची, ऐसी हालत में मिली लाश
कुएं में डूबने से महिला की मौतः जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और एक वृद्ध की मौत हुई है. पहली घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मधुबन टोला की है. जहां सुंदर साहू की पत्नी लीला देवी की मौत कुएं में डूबने की वजह से हो गई है. घर वालों को घटना की जानकारी काफी देर के बाद मिली. जिसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति का बयान लिया है.
भंडरा में बुजुर्ग ने की खुदकुशीः वहीं दूसरी घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के हाटी अंबेरा गांव की है. जहां एक वृद्ध ने खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान जनार्दन सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो माह पूर्व जनार्दन सिंह की पत्नी का निधन हुआ था. पत्नी की मौत के बाद से ही जनार्दन सिंह मानसिक तनाव में था. घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. सभी लोग किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान जनार्दन सिंह ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.
पुलिस दोनों मामलों में कर रही जांचःवहीं मौत की पहली घटना में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा. वहीं दूसरी घटना में भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि यह घटना मानसिक तनाव की वजह से होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.