लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें दो किसानों की मौत हो गई है (Two people died due to electric shock). मामले की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची औक आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सिंचाई के दौरान हुआ है हादसा: सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठिओ पुल के पास खेतों में पटवन करने के लिए गए हुए दो किसानों की मौत करंट की चपेट में आने की वजह से हो गई है. कहा जा रहा है कि सिठिओ गांव निवासी कंचन साहू और विश्राम उरांव शुक्रवार की सुबह कोयल नदी सिठिओ तट पर खेतों में सिंचाई करने के लिए गए हुए थे. सिंचाई के लिए बिजली का मोटर लगाया गया था. इसी दौरान दोनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
दोनों की मौत का पता उस वक्त लगा जब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें बेसुध पड़ा हुआ देखा. जब पास जाकर देखा तो दोनों को मृत पाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सेन्हा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है. सेन्हा थाना प्रभारी ऋषिकांत का कहना है कि प्रारंभिक रूप से ऐसा लग रहा है जैसे बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां के लोगों का कहना है कि लोहरदगा में बिजली करंट की चपेट में मौत के मामले पहले भी हो चुके हैं. पिछले साल भी करीब 12 लोगों की मौत इसी प्रकार के हादसों में हुई थी.