ETV Bharat / state

पहले बैठकर साथ में पी शराब, उसके बाद धड़ से अलग कर दिया सिर - दो दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

लोहरदगा जिले में शराब के नशे में दो दोस्तों ने अपने एक दोस्त की हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है, लेकिन शव का सिर अभी बरामद नहीं हुआ है. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 lohardaga news in hindi
दोस्त की हत्या
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 8:28 PM IST

लोहरदगा: जिले में दो दोस्तों ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है. यह घटना जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव की है. जहां गांव स्थित एक कुएं से धड़ को अलग-अलग बरामद किया गया है. सिर की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

व्यक्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या
लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव में ग्रामीण 45 वर्षीय देशचंद्र उरांव की गांव के ही दो अन्य लोगों ने हत्या कर दी. हत्या की घटना को निर्ममता पूर्वक अंजाम दिया गया है. हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर कुएं में डाल दिया. यह घटना शुक्रवार रात की है.

कुएं से बरामद हुआ शव
वहीं शनिवार की सुबह कुएं में शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने बगडू थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद बगडू थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला. सिर को तलाश करने में कुआं का पूरा पानी सिंचाई पंप की सहायता से सुखाना पड़ा, तब भी सिर बरामद नहीं हुआ. कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-धनबादः दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पति समेत 8 पर प्राथमिकी दर्ज


दो हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
इस मामले में पुलिस दो हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, हालांकि पुलिस फिलहाल हत्यारों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

शबाब पीने के बाद हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि चोरटांगी गांव निवासी स्वर्गीय बैजू उरांव का पुत्र देशचंद्र उरांव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ शराब पीने के लिए हेंसापीढ़ी गांव की ओर गया था. जहां शराब पीने के बाद तीनों वापस लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देशचंद्र उरांव के साथ गए दो अन्य लोगों ने धारदार हथियार से देशचंद्र के गर्दन में वार कर दिया, जिससे देशचंद्र का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद दोनों हत्यारों ने धड़ और सिर को चोरटांगी गांव निवासी अविनाश मिंज के कुआं में डाल दिया, इसके बाद दोनों फरार हो गए.

लोहरदगा: जिले में दो दोस्तों ने शराब के नशे में अपने एक दोस्त की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी है. यह घटना जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव की है. जहां गांव स्थित एक कुएं से धड़ को अलग-अलग बरामद किया गया है. सिर की तलाश की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

व्यक्ति की निर्ममता पूर्वक हत्या
लोहरदगा जिले के बगडू थाना अंतर्गत चोरटांगी गांव में ग्रामीण 45 वर्षीय देशचंद्र उरांव की गांव के ही दो अन्य लोगों ने हत्या कर दी. हत्या की घटना को निर्ममता पूर्वक अंजाम दिया गया है. हत्यारों ने सिर को धड़ से अलग कर कुएं में डाल दिया. यह घटना शुक्रवार रात की है.

कुएं से बरामद हुआ शव
वहीं शनिवार की सुबह कुएं में शव देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने बगडू थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद बगडू थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला. सिर को तलाश करने में कुआं का पूरा पानी सिंचाई पंप की सहायता से सुखाना पड़ा, तब भी सिर बरामद नहीं हुआ. कपड़ों से मृतक की पहचान हुई है. हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-धनबादः दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पति समेत 8 पर प्राथमिकी दर्ज


दो हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी
इस मामले में पुलिस दो हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, हालांकि पुलिस फिलहाल हत्यारों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है.

शबाब पीने के बाद हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि चोरटांगी गांव निवासी स्वर्गीय बैजू उरांव का पुत्र देशचंद्र उरांव गांव के ही दो अन्य लोगों के साथ शराब पीने के लिए हेंसापीढ़ी गांव की ओर गया था. जहां शराब पीने के बाद तीनों वापस लौट रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देशचंद्र उरांव के साथ गए दो अन्य लोगों ने धारदार हथियार से देशचंद्र के गर्दन में वार कर दिया, जिससे देशचंद्र का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना के बाद दोनों हत्यारों ने धड़ और सिर को चोरटांगी गांव निवासी अविनाश मिंज के कुआं में डाल दिया, इसके बाद दोनों फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.