लोहरदगा: जिले में दो अलग-अलग घटना में दो बच्चों की मौत हो गई. पहली घटना में बर्तन धोने के लिए कुंआ के पास गई एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है. जबकि दूसरी घटना में पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक बच्चा पेड़ से सीधे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगाः जीजा हुआ कोरोना पॉजिटिव तो साली ने खुद को कराया आइसोलेट, जांच रिपोर्ट का इंतजार
पत्ता तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा गांव निवासी मुकेश उरांव का बेटा कुलदीप उरांव (10 वर्ष) की मौत सोमवार को पत्ता तोड़ने के दौरान कुंआ में गिरने से हो गई. कुलदीप उरांव चेरिमा स्थित विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था. कुलदीप बकरी को पत्ता खिलाने के लिए घर के बगल स्थित बकाइंद के पेड़ से पत्ता तोड़ रहा था. इसी बीच पेड़ से फिसलकर वह कुंआ में जा गिरा. सुनसान जगह होने के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. जब देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने निकले. घंटों तलाश करने के बाद उसका शव कुंआ में तैरते दिखा, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया.
लोहरदगा जिले के दो अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है. दोनों बच्चों की मौत कुआं में डूबने की वजह से हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.