लोहरदगा: 20 दिनों से जिले में चल रहा ट्रक मालिकों का आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया. राज्यसभा सांसद और लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू की पहल के बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ है.
ये भी पढ़े- झारखंड में कई ऐतिहासिक जनजातीय भाषाएं विलुप्ति की कगार पर, मातृभाषा दिवस पर लें बचाने का संकल्प
हिंडाल्को से चल रहा था विवाद
ट्रक मालिक एक फरवरी से हिंडाल्को कंपनी मुख्यालय के बाहर रात-दिन धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान ट्रक मालिकों को 40 से ज्यादा संगठनों का साथ मिला. ट्रक मालिकों ने नुक्कड़ नाटक, धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन सहित कई प्रदर्शन किए. भूख हड़ताल करते हुए भी अपने आंदोलन को बल प्रदान किया था. लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन और विमरला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्य लगातार आंदोलन कर रहे थे. यह आंदोलन भाड़ा बढ़ोतरी, ट्रक से बॉक्साइट का परिवहन बढ़ाने, जनहित के मुद्दों को लेकर चल रहा था. आंदोलन दिन-ब-दिन उग्र होता जा रहा था. इसी बीच राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी विगत दिन धरना स्थल पर पहुंचकर हिंडाल्को कंपनी को चेतावनी दी थी. ट्रक मालिकों ने फैसला लिया कि कंपनी यदि उनकी मांगों को नहीं मानती तो वह सभी ट्रकों को कंपनी को सौंप देंगे. जिसके बाद राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की अगुवाई में हिंडाल्को कंपनी और ट्रक मालिकों के बीच बैठक हुई. जिसमें फैसला हुआ कि ट्रक मालिकों की भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को पूरा किया जाएगा. इसके साथ में जनहित के मुद्दों पर भी कंपनी जल्द ही फैसला लेगी.
ये भी पढ़े- NDRF बटालियन 9 के डिप्टी कमांडेंट से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत, कहा- भारत में है बेहतर संसाधन
लोहरदगा में ट्रक मालिकों का आंदोलन समाप्त हो गया है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में ट्रक मालिक और हिंडाल्को कंपनी के बीच हुई बैठक के बाद कंपनी ने ट्रक मालिकों की मांगें मान ली हैं. साथ ही जनहित के मुद्दों पर भी जल्द ही फैसला लेने का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही ट्रक मालिकों का आंदोलन समाप्त हो गया. ट्रक मालिक पिछले 20 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे थे.