ETV Bharat / state

पुलिस कर रही थी पीछा, दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत - लोहरदगा की खबर

लोहरदगा में एक ट्रैक्टर चालक की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस बालू के अवैध ढुलाई के मामले में चालक का पीछा कर रही थी. इस दौरान यह दुर्घटना हो गई. पूरे मामले की जांच जारी है.

Tractor driver died in a road accident in lohardaga
लोहरदगा में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:59 AM IST

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत पतरातू गांव के समीप बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपनी ही ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव निवासी जगदीश महतो का पुत्र राजेश कुमार महतो ट्रैक्टर चालक था. बगड़ू थाना पुलिस ने राजेश के ट्रैक्टर को बालू के अवैध परिवहन के मामले में चरहु में पकड़ा था. ट्रैक्टर को जब्त कर बगड़ू थाना लाया जा रहा था. इस दौरान राजेश की ट्रैक्टर पतरातू मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के बजट को लेकर दुमका के लोगों की राय, कहा- फायदेमंद हो सकता है बजट

पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान दुर्घटना हो गई. राजेश अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, रामनारायण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेसार अहमद सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सभी लोगों ने मामले की जानकारी लेते हुए परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी है.

अपनी ही ट्रैक्टर के नीचे आकर ट्रैक्टर चालक की मौत पर पुलिस और ग्रामीण अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक बालू के अवैध परिवहन के मामले में ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था. जबकि ग्रामीण कह रहे हैं कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को डराने की कोशिश की. इसी क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि पूरा मामला अनुसंधान का विषय है.

लोहरदगा: जिले के बगड़ू थाना अंतर्गत पतरातू गांव के समीप बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक अपनी ही ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव निवासी जगदीश महतो का पुत्र राजेश कुमार महतो ट्रैक्टर चालक था. बगड़ू थाना पुलिस ने राजेश के ट्रैक्टर को बालू के अवैध परिवहन के मामले में चरहु में पकड़ा था. ट्रैक्टर को जब्त कर बगड़ू थाना लाया जा रहा था. इस दौरान राजेश की ट्रैक्टर पतरातू मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार के बजट को लेकर दुमका के लोगों की राय, कहा- फायदेमंद हो सकता है बजट

पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान दुर्घटना हो गई. राजेश अपने ही ट्रैक्टर से गिरकर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, लाल निरंजन नाथ शाहदेव, रामनारायण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेसार अहमद सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे. सभी लोगों ने मामले की जानकारी लेते हुए परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी है.

अपनी ही ट्रैक्टर के नीचे आकर ट्रैक्टर चालक की मौत पर पुलिस और ग्रामीण अलग-अलग बयान दे रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक बालू के अवैध परिवहन के मामले में ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था. जबकि ग्रामीण कह रहे हैं कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को डराने की कोशिश की. इसी क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि पूरा मामला अनुसंधान का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.