लोहरदगा: रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक झड़प हुई थी. इससे 10 दिनों तक माहौल तनावपूर्ण था. लेकिन ईद के त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़े. इसको लेकर लोहरदगा पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले को पांच जोन में बांटकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है. प्रत्येक जोन में एक डीएसपी और मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है.
यह भी पढ़ेंःपाकुड़ में ईद को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट
लोहरदगा एसपी आर राम कुमार ने बताया कि जिले को पांच जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक डीएसपी और एक दंडाधिकारी के साथ क्यूआरटी फोर्स की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थालों को भी चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर भी स्टैटिक फोर्स, दंडाधिकारी और अन्य पुलिस टीम की तैनात की गई है. इसके साथ ही पेट्रॉलिंग भी बढ़ दी गई है, जो सर्विलांस पर है.
एसपी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ इंटेलिजेंस को भी सतर्क कर किया गया, जो पल-पल की सूचना दे रही है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है. सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की तो पुलिस की ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.