ETV Bharat / state

चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, थाने में मामला दर्ज - lohardaga crime news

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के छह मोटरसाइकिल बरामद की हैं. चोरी किए गए एक मोटरसाइकिल के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह सफलता मिली है.

Three thieves arrested with six stolen motorcycles in lohardaga
चोरी की गई मोटरसाइकिल
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 2:27 PM IST

लोहरदगा: सेन्हा मेन रोड स्थित रूपेश यादव के घर के बाहर से विगत 29 दिसंबर 2020 को केटीएम मोटरसाइकिल की चोरी होने पर थाना में कांड संख्या 118/20 दर्ज किया गया था. बाइक चोरी के मुख्य अपराधी की गुप्त सूचना थाना प्रभारी सूरज प्रसाद को मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कैरो थाना क्षेत्र के चीपो गांव से बिना नंबर के केटीएम मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-राजधानी में चेक ट्रैप कर बैंकों से रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय, ड्रॉप बॉक्स से चुरा रहा चेक

आरोपी आशीष कुमार यादव को केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. आशीष से पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ मिलकर जिला के कुड़ू थाना अंतर्गत ककड़गढ़ के रानी टोंगरी निवासी नीरज उरांव उर्फ बीड़ी और ननतिलो निवासी प्रदीप कुमार मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो से दो बाइक, कुड़ू थाना क्षेत्र से दो बाइक और ककड़गढ़ रानी टोंगरी से दो बाइक सहित कुल छह बाइक को सेन्हा थाना पुलिस ने बरामद किया है.

लोहरदगा: सेन्हा मेन रोड स्थित रूपेश यादव के घर के बाहर से विगत 29 दिसंबर 2020 को केटीएम मोटरसाइकिल की चोरी होने पर थाना में कांड संख्या 118/20 दर्ज किया गया था. बाइक चोरी के मुख्य अपराधी की गुप्त सूचना थाना प्रभारी सूरज प्रसाद को मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कैरो थाना क्षेत्र के चीपो गांव से बिना नंबर के केटीएम मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-राजधानी में चेक ट्रैप कर बैंकों से रुपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय, ड्रॉप बॉक्स से चुरा रहा चेक

आरोपी आशीष कुमार यादव को केटीएम बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. आशीष से पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ मिलकर जिला के कुड़ू थाना अंतर्गत ककड़गढ़ के रानी टोंगरी निवासी नीरज उरांव उर्फ बीड़ी और ननतिलो निवासी प्रदीप कुमार मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के चिपो से दो बाइक, कुड़ू थाना क्षेत्र से दो बाइक और ककड़गढ़ रानी टोंगरी से दो बाइक सहित कुल छह बाइक को सेन्हा थाना पुलिस ने बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.