ETV Bharat / state

लोहरदगा: अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं

लोहरदगा में तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई तो एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एक युवती की सर्पदंश से मौत हो गई.

Three died in separate incidents in Lohardaga
अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 2:30 PM IST

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. पहली घटना जोबांग थाना क्षेत्र की है. वहीं, दूसरी घटना कुडू थाना क्षेत्र और तीसरी घटना भंडरा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही तीनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में शराबी ने महिलाओं पर चढ़ाई बाइक, एक महिला की मौत, तीन घायल


प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक की हुई मौत

कुडू थाना क्षेत्र के छोटकी चांपी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलेश्वर मोची की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पर जलेश्वर के घर में कोहराम मच गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कई गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि जलेश्वर मोची अन्य ग्रामीणों ने साथ तालाब में प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरा था. मूर्ति विसर्जन के बाद लोग बाहर निकले, लेकिन जलेश्वर तालाब से नहीं निकला. इसके बाद ग्रामीण तालाब में जलेश्वर को ढूंढ़ने लगे तो शव मिला.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जोबांग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक विनोद भुइंया की मौत हो गई. वहीं, भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव में सांप काटने से युवती की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि विनोद भुइंया अपने दोस्तों के साथ दशहरा मेला देखने गया था. मेला देख वापस लौट रहा था, तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. उदरंगी गांव के लोगों ने बताया कि युवती अपने खेत में कुछ काम से गई थी. इसी दौरान सांप ने डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इन घटनाओं से सभी परिवार में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लोहरदगा: जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. पहली घटना जोबांग थाना क्षेत्र की है. वहीं, दूसरी घटना कुडू थाना क्षेत्र और तीसरी घटना भंडरा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही तीनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा में शराबी ने महिलाओं पर चढ़ाई बाइक, एक महिला की मौत, तीन घायल


प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक की हुई मौत

कुडू थाना क्षेत्र के छोटकी चांपी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलेश्वर मोची की डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पर जलेश्वर के घर में कोहराम मच गया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कई गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि जलेश्वर मोची अन्य ग्रामीणों ने साथ तालाब में प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरा था. मूर्ति विसर्जन के बाद लोग बाहर निकले, लेकिन जलेश्वर तालाब से नहीं निकला. इसके बाद ग्रामीण तालाब में जलेश्वर को ढूंढ़ने लगे तो शव मिला.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

जोबांग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक विनोद भुइंया की मौत हो गई. वहीं, भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव में सांप काटने से युवती की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि विनोद भुइंया अपने दोस्तों के साथ दशहरा मेला देखने गया था. मेला देख वापस लौट रहा था, तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. उदरंगी गांव के लोगों ने बताया कि युवती अपने खेत में कुछ काम से गई थी. इसी दौरान सांप ने डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इन घटनाओं से सभी परिवार में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.