ETV Bharat / state

Lohardaga Criminal Arrested: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर दहशत फैलाने की कोशिश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार - गुमला थाना क्षेत्र

लोहरदगा में अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से हथियार बरामद किए गये हैं. ये सभी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर दहशत फैलाने, ईंट भट्ठा कारोबारी से लेवी वसूलने के लिए सदर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर पर्चा छोड़ा था.

three-criminals-arrested-for-spreading-terror-in-name-of-naxalite-organization-tspc-in-lohardaga
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 7:55 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाने कर लेवी वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर पोस्टर चिपकाने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया है. इनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, चार मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद किया गया है. एक की गिरफ्तारी गुमला थाना क्षेत्र से जबकि दो आरोपी लोहरदगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Gumla Crime News: रिवॉल्वर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने की कोशिशः लोहरदगा में गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने ईंट भट्ठा कारोबारी के घर नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर पोस्टर चस्पा कर और फायरिंग करके लेवी वसूलने की कोशिश की थी. लोहरदगा जिले के निंगनी गांगुपाड़ा में स्वर्गीय धनुषधारी साहू के पुत्र उपेंद्र कुमार साहू के घर पर विगत 8 मई 2023 को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई जाने और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपये की लेवी मांग की थी.

अपराधियों की पहचान गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत पोढ़ा गांव निवासी गौरी साहू के पुत्र रवि साहू उर्फ अजय, लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी शांति नगर निवासी शिवराज साहू उर्फ बबलू (पिता रामकुमार साहू), निगनी कुंबाटोली निवासी नवल साहू (पिता रामदयाल साहू) के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, तीन मोबाइल फोन, एक कीपैड फोन और स्कूटी बरामद किया है. लोहरदगा थाना में इन अपराधियों पर केस नंबर 116/23, जिसमें भादवि की धारा 387, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई थी.

लोहरदगा में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाने को लेकर घटना के बाद ही पुलिस को संदेह हो गया था. इस क्षेत्र में टीएसपीसी संगठन का प्रभाव नहीं है. ऐसे में टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगे जाने और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस ने तकनीकी शाखा का सहारा लिया. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के रूप में पुलिस को कामयाबी मिली.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाने कर लेवी वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर पोस्टर चिपकाने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया है. इनकी निशानदेही पर एक देसी कट्टा, चार मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद किया गया है. एक की गिरफ्तारी गुमला थाना क्षेत्र से जबकि दो आरोपी लोहरदगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Gumla Crime News: रिवॉल्वर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने की कोशिशः लोहरदगा में गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने ईंट भट्ठा कारोबारी के घर नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर पोस्टर चस्पा कर और फायरिंग करके लेवी वसूलने की कोशिश की थी. लोहरदगा जिले के निंगनी गांगुपाड़ा में स्वर्गीय धनुषधारी साहू के पुत्र उपेंद्र कुमार साहू के घर पर विगत 8 मई 2023 को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली चलाई जाने और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन ने नाम पर पोस्टर चिपका कर पांच लाख रुपये की लेवी मांग की थी.

अपराधियों की पहचान गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत पोढ़ा गांव निवासी गौरी साहू के पुत्र रवि साहू उर्फ अजय, लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के निंगनी शांति नगर निवासी शिवराज साहू उर्फ बबलू (पिता रामकुमार साहू), निगनी कुंबाटोली निवासी नवल साहू (पिता रामदयाल साहू) के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 1 देसी कट्टा, तीन मोबाइल फोन, एक कीपैड फोन और स्कूटी बरामद किया है. लोहरदगा थाना में इन अपराधियों पर केस नंबर 116/23, जिसमें भादवि की धारा 387, शस्त्र अधिनियम की धारा 27 और सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई थी.

लोहरदगा में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाने को लेकर घटना के बाद ही पुलिस को संदेह हो गया था. इस क्षेत्र में टीएसपीसी संगठन का प्रभाव नहीं है. ऐसे में टीएसपीसी के नाम पर लेवी मांगे जाने और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस ने तकनीकी शाखा का सहारा लिया. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के रूप में पुलिस को कामयाबी मिली.

Last Updated : Jun 8, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.