लोहरदगाः एक अपराध को छिपाने के लिए दूसरा अपराध करना अपराधी के लिए भारी पड़ जाता है. लोहरदगा में कुछ हुआ भी ऐसा ही. चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान जब चेहरे पर लगाया हुआ नकाब खुल गया तो चोरों ने पकड़े जाने के डर से दुकान में ही आग लगा दी. इसके बाद भी दो चोरों में से एक सलाखों के पीछे पहुंच गया.
चोरी करने के बाद दोबारा लौटकर लगाई आग
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित फर्स्ट चॉइस मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों में से एक को सदर थाना पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर धर दबोचा है. जबकि दूसरा चोर अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिस चोर को गिरफ्तार किया गया है, उस पर पहले से ही चोरी के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. चोर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब पूरे मामले के उद्भेदन के साथ-साथ दूसरे चोर की गिरफ्तारी में भी जुट चुकी है. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल सदर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी मकबूल अंसारी के पुत्र अफरोज अंसारी उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक अन्य साथी अभी फरार है. पूछताछ में अफरोज ने पुलिस को बताया कि वह एक अन्य साथी के साथ फर्स्ट चॉइस मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गया हुआ था. चोरी करते समय उसके सहयोगी के चेहरे का नकाब खुल गया. उन्हें डर लगा कि सीसीटीवी में कहीं उनकी पहचान ना हो जाए. उन्होंने डर से उन्होंने चोरी का सामान अपने ठिकाने पर पहुंचाने के बाद वापस लौट कर दुकान में आग लगा दी. परंतु चोरों को यह पता भी ना था कि सीसीटीवी का डीवीआर कहीं और रखा हुआ है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही 1 चोर की पहचान हो गई. पुलिस ने एक चोर को उसके घर में ही घेराबंदी कर धर दबोचा. जबकि उसका दूसरा साथी फरार है.