लोहरदगा: रविवार को जिला के शहरी क्षेत्र में चोरों ने फिर एक बार आतंक मचाया. एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस दौरान उन्होंने हजारों रुपए, गहने और अन्य सामानों की चोरी कर ली. इलाके में घटना के बाद से लोगों में खौफ है.
इसे भी पढ़ें- सौतेलेपन की सनक! एक परिवार, 3 कत्ल और एक खुदकुशी
![Theft in three houses in lohardaga urban area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12125004_chori.jpg)
शहरी क्षेत्र के राजा बंगला में हुई चोरी
राजा बंगला में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने विजय अग्रवाल, विक्रम साहू और ओम प्रकाश साहू के घर में ताला तोड़कर चोरी की. चोर जेवरात, नकद और अन्य सामान चुरा कर ले गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस (sadar thana police) को दी है. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कहा जा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक साथ कई घरों के ताले तोड़ दिए. बारिश की वजह से आसपास के लोगों को एहसास भी नहीं हुआ कि ऐसा कुछ वाकया घट रहा है. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों को चोरी की घटना की जानकारी हुई, तो तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया गया. चोरों के बारे में पता लगाने को लेकर जांच की जा रही है.