लोहरदगा: लोहरदगा में शुक्रवार को नक्सलियों के हमले में घायल हुए पुलिस के दोनों जवानों का शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने हाल पूछा. राजधानी के मेडिका अस्पताल में पहुंची राज्यपाल ने चिकित्सकों को इलाज में कोताही न बरतने की हिदायत दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
ग्रेनेड हमले में हो गए थे घायल
जिले के सेरेंगदाग थाना अंतर्गत शाहीघाट में नक्सलियों ने शुक्रवार को पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था. इसमें जिला पुलिस के हवलदार उपेंद्र कुमार सिंह और सैफ का हवलदार अंजनी कुमार पांडे घायल हो गए थे. गंभीर रूप से घायल होने के कारण इन्हें रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस के कई अफसरों ने भी पुलिसकर्मियों का हाल पूछा था. अब शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने यहां नक्सली हमले में घायल पुलिसकर्मियों का हाल पूछा और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती
बरती जा रही विशेष चौकसी
लोहरदगा, गुमला और लातेहार में रवींद्र के दस्ते पर शिकंजा कसने के लिए बड़ा अभियान राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर शुरू किया गया है. अभियान में जगुआर, सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की भी तैनाती की गई है. वहीं जगुआर की स्मॉल एक्शन टीमों को अलग-अलग लोकेशन पर तैनात किया गया है. पुलिस की ओर से लोहरदगा-लातेहार, लोहरदगा-गुमला और लोहरदगा-रांची सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.