ETV Bharat / state

NCST Team in Lohardaga: विकास योजनाओं का हाल जानने आई एनसीएसटी की टीम, कहा- आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट - Lohardaga News

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम लोहरदगा पहुंची है. यहां पर टीम ने अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़े हुए लोगों और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक की. जिला में कई अहम योजनाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है. आयोग के सदस्य ने साफ संकेत दिया है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो रिपोर्ट आयोग के समक्ष रखी जाएगी.

NCST Team review meeting in Lohardaga
बैठक करते राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक एवं अन्य
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:43 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक सोमवार को लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के कई पदाधिकारी भी लोहरदगा पहुंचे हैं. इस दौरान सबसे पहले जिला परिषदन में अनुसूचित जनजाति से जुड़े हुए लोगों के साथ बैठक की गई है. उसके बाद जिला प्रशासन के साथ भी समीक्षा बैठक की गई. आयोग के सदस्य ने राज्यपाल द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को वापस किए जाने के सवाल पर भी कुछ बाते कहीं.

ये भी पढ़ें: राजभवन से डोमिसाइल बिल वापस होते ही राजनीति शुरू, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच छिड़ी जुबानी जंग

अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास कार्यों की हो रही समीक्षा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के सदस्य अनंत नायक लोहरदगा में अनुसूचित जनजाति आयोग के लिए संचालित विकास योजनाओं का हाल जानने पहुंचे हैं. इसके तहत वे डीसी और जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला में अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों व योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट हॉल में हुई. बैठक में एनसीएसटी की सचिव अलका तिवारी, संयुक्त सचिव के थौथंग, सहायक निदेशक मीनाक्षी शर्मा, सदस्य के निजी सचिव पीके परिदा और आयोग के सलाहकार गुलसन खकलानी भी उपस्थित रहे. आयोग के सदस्य क्षेत्र भ्रमण कर भी योजनाओं की स्थिति का आंकलन कर सकते हैं.

स्थानीय नीति विधेयक वापस किए जाने पर क्या कहा: जब आयोग के सदस्य से राज्यपाल द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को वापस किए जाने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि हम यहां पर अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं. हम किसी को परामर्श नहीं दे सकते हैं, ना ही किसी अन्य विषय पर कोई वक्तव्य देंगे. जो कुछ भी स्थिति यहां पर निकल कर सामने आएगी, उससे संबंधित रिपोर्ट हम आयोग के समक्ष रखेंगे.

इस बारे में भी नहीं दी जानकारी: आयोग के सदस्य ने अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के साथ की गई बैठक को लेकर भी कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. इधर आयोग के सदस्य के लोहरदगा पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में भी बंद कमरे में गहनता पूर्वक समीक्षा की गई है. इस बैठक में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. यह भी माना जा रहा है कि आयोग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं का निरीक्षण कर सकती है.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत नायक सोमवार को लोहरदगा पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के कई पदाधिकारी भी लोहरदगा पहुंचे हैं. इस दौरान सबसे पहले जिला परिषदन में अनुसूचित जनजाति से जुड़े हुए लोगों के साथ बैठक की गई है. उसके बाद जिला प्रशासन के साथ भी समीक्षा बैठक की गई. आयोग के सदस्य ने राज्यपाल द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को वापस किए जाने के सवाल पर भी कुछ बाते कहीं.

ये भी पढ़ें: राजभवन से डोमिसाइल बिल वापस होते ही राजनीति शुरू, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच छिड़ी जुबानी जंग

अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास कार्यों की हो रही समीक्षा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के सदस्य अनंत नायक लोहरदगा में अनुसूचित जनजाति आयोग के लिए संचालित विकास योजनाओं का हाल जानने पहुंचे हैं. इसके तहत वे डीसी और जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला में अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों व योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट हॉल में हुई. बैठक में एनसीएसटी की सचिव अलका तिवारी, संयुक्त सचिव के थौथंग, सहायक निदेशक मीनाक्षी शर्मा, सदस्य के निजी सचिव पीके परिदा और आयोग के सलाहकार गुलसन खकलानी भी उपस्थित रहे. आयोग के सदस्य क्षेत्र भ्रमण कर भी योजनाओं की स्थिति का आंकलन कर सकते हैं.

स्थानीय नीति विधेयक वापस किए जाने पर क्या कहा: जब आयोग के सदस्य से राज्यपाल द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को वापस किए जाने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि हम यहां पर अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं. हम किसी को परामर्श नहीं दे सकते हैं, ना ही किसी अन्य विषय पर कोई वक्तव्य देंगे. जो कुछ भी स्थिति यहां पर निकल कर सामने आएगी, उससे संबंधित रिपोर्ट हम आयोग के समक्ष रखेंगे.

इस बारे में भी नहीं दी जानकारी: आयोग के सदस्य ने अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के साथ की गई बैठक को लेकर भी कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. इधर आयोग के सदस्य के लोहरदगा पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक में भी बंद कमरे में गहनता पूर्वक समीक्षा की गई है. इस बैठक में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. यह भी माना जा रहा है कि आयोग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अनुसूचित जनजाति के कल्याण एवं विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और योजनाओं का निरीक्षण कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.