लोहरदगा: वर्तमान समय में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर हर कोई चिंतित है. लड़कियों के लिए वर्तमान समय बेहद चुनौतीपूर्ण हो चुका है. बच्चे जब स्कूल से घर आते-जाते हैं तो माता-पिता को यह डर लगा रहता है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए. ऐसे में युवाओं को आत्मरक्षा के प्रति प्रेरित करना बेहद जरुरी हो गया है.
इसी उद्देश्य के साथ जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से ललित नारायण स्टेडियम में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को ताइक्वांडो को लेकर प्रेरित किया गया. आत्मरक्षा के लिए युवाओं को ताइकांडो के माध्यम से अलग-अलग कलाओं से रुबरु कराया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
इसे भी पढ़ें:- लोहरदगा: नहर निर्माण कार्यस्थल पर नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर फैलाया दहशत
प्रशिक्षकों ने युवाओं को किक, पंच सहित अन्य कलाओं के बारे में बताया. इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिला ताइकांडो संघ के महासचिव अजय कुमार महतो सहित अन्य प्रशिक्षकों ने युवाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न माध्यमों से परिचित कराया.