लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना अंतर्गत अरु गांव में संदेहास्पद अवस्था में एक किशोर का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. किशोर के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. परिजन का कहना है कि आत्महत्या के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि पुलिस पूरी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ाई नहीं करने की वजह से मिली थी डांट
जानकारी के अनुसार अरू गांव का रहने वाला जाकिर अंसारी का पुत्र हसीबुल अंसारी का शव उसके कमरे में बरामद हुआ है. हसीबुल की मौत को लेकर स्थिति संदेहास्पद बनी हुई है. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि हसीबुल को 1 दिन पहले घर वालों ने पढ़ाई नहीं करने की वजह से डांटा था. जिसके कारण वह गुस्से में था. सुबह उठने के बाद हसीबुल साइकिल लेकर गांव में घूमने चला गया था. वापस लौटा तो अपने कमरे में चला गया. जब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. परिजनों ने हसीबुल को उठाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: सरायकेला NIT में पहली बार होगा ऑनलाइन कैंपस सेलेक्शन, देश-विदेश की 15 कंपनियां होंगी शामिल
इस घटना की जानकारी सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजन और ग्रामीण आत्महत्या का कारण बता रहे हैं. हालांकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रही है.