लोहरदगा: झारखंड के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा महत्वपूर्ण बयान दिया है. मंत्री ने कहा है कि लोहरदगा में बाहरी लोगों का आना जाना था. हालांकि उन्होंने पूरे मामले को लेकर बहुत कुछ नहीं कहा, फिर भी मंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वह बेहद महत्वपूर्ण है. लोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर मंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा हिंसा पर जुबानी जंग तेज, रघुवर के बयान पर कांग्रेस-JMM ने जताया एतराज
हिंसा के पीछे चाहे जो कोई भी हो, खुलासा होना चाहिए: झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने भी महत्वपूर्ण बातें कही है. मंत्री ने कहा कि स्लीपर सेल के बारे में तो वह नहीं कह सकते हैं, परंतु बाहर के कुछ लोगों का आना-जाना लोहरदगा में था. हालांकि यह बातें अतीत की है. उन्होंने कहा कि स्लीपर सेल का मुद्दा जांच का विषय है.
उन्होंने कहा कि डीआईजी, डीसी-एसपी और संबंधित अधिकारी इस मामले में जांच करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं. मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने यह भी कहा कि लोहरदगा सांप्रदायिक हिंसा की जांच चल रही है और जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है. जल्द ही मामले में खुलासा हो सकता है.