लोहरदगा: जिले के नक्सल प्रभावित पाखर नवाटोली गांव में घरेलू विवाद में पति-पत्नी संजय नगेसिया और जानकी नगेसिया ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिम मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा: फंदे से झूलते मिले शव की हुई पहचान, मौत के कारणों पर संशय बरकरार
बताया जा रहा है कि संजय और जानकी दोनों पिछले छह महीने से साथ-साथ रह रहे थे. संजय के घर के बगल में ही जानकी नगेसिया की बहन और बहनोई का भी घर है. घटना के समय घर में परिवार वाले मौजूद थे, लेकिन किसी को भी घटना की भनक नहीं लगी. परिवारवालों ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंचे और बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.