ETV Bharat / state

रमजान के महीने में रोजेदारों की खास पसंद, जानें क्यों है इसकी इतनी मांग

रमजान का पाक महीना चल रहा है. इसमें सहरी और इफ्तार का अपना ही महत्व होता है. इस दौरान लोगों को सबसे ज्यादा पसंद खजूर है. इससे उन्हें ऊर्जा और ताजगी मिलती है.

author img

By

Published : May 13, 2019, 9:30 AM IST

खजूर खरीदते लोग

लोहरदगा: मुस्लिम समुदाय के लोगों को साल भर से पवित्र रमजान के महीने का इंतजार रहता है. रमजान का महीना इबादत का महीना होता है. इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से इबादत करते हैं. सहरी और इफ्तार का अपना अलग ही महत्व है.

जानकारी देते खजूर विक्रेता

इस दौरान मुस्लिम समुदाय सबसे ज्यादा पसंद खजूर को करते हैं. रमजान के महीने में खजूर की सबसे ज्यादा मांग होती है. वजह ये है कि इसे सभी प्रकार के पोषक तत्व से पूर्ण माना जाता है. सहरी और इफ्तार में इसका सबसे अधिक उपयोग होता है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में मतदान के बाद BJP और JMM के बीच मारपीट, कई कार्यकर्ता घायल

लोहरदगा जैसे जिले में अफ्रीका और सउदिया देशों से खजूर का आयात हो रहा है. खजूर का व्यापार पूरे 1 महीने फलता-फूलता है. यही वजह है कि दूसरे समाज के लोग भी रमजान के महीने का इंतजार करते हैं. उन्हें देश-विदेश के बेहतरीन खजूर चखने का मौका मिल पाता है. रमजान के महीने में खजूर का अपना ही महत्व है.

इबादत के दौरान जब रोजा इफ्तार तक पहुंचता है तो खजूर का स्वाद ही सारी थकावट को दूर कर देती है. ऐसा लगता है जैसे ऊपर वाला अपने नुमाइंदों को इस पाक महीने में सारी परेशानियों को दूर कर उनके लिए एक ऊर्जा और स्फूर्ति देने का काम कर रहा है.

लोहरदगा: मुस्लिम समुदाय के लोगों को साल भर से पवित्र रमजान के महीने का इंतजार रहता है. रमजान का महीना इबादत का महीना होता है. इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से इबादत करते हैं. सहरी और इफ्तार का अपना अलग ही महत्व है.

जानकारी देते खजूर विक्रेता

इस दौरान मुस्लिम समुदाय सबसे ज्यादा पसंद खजूर को करते हैं. रमजान के महीने में खजूर की सबसे ज्यादा मांग होती है. वजह ये है कि इसे सभी प्रकार के पोषक तत्व से पूर्ण माना जाता है. सहरी और इफ्तार में इसका सबसे अधिक उपयोग होता है.

ये भी पढ़ें-धनबाद में मतदान के बाद BJP और JMM के बीच मारपीट, कई कार्यकर्ता घायल

लोहरदगा जैसे जिले में अफ्रीका और सउदिया देशों से खजूर का आयात हो रहा है. खजूर का व्यापार पूरे 1 महीने फलता-फूलता है. यही वजह है कि दूसरे समाज के लोग भी रमजान के महीने का इंतजार करते हैं. उन्हें देश-विदेश के बेहतरीन खजूर चखने का मौका मिल पाता है. रमजान के महीने में खजूर का अपना ही महत्व है.

इबादत के दौरान जब रोजा इफ्तार तक पहुंचता है तो खजूर का स्वाद ही सारी थकावट को दूर कर देती है. ऐसा लगता है जैसे ऊपर वाला अपने नुमाइंदों को इस पाक महीने में सारी परेशानियों को दूर कर उनके लिए एक ऊर्जा और स्फूर्ति देने का काम कर रहा है.

Intro:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_KHAJUR
स्टोरी- जानिए रमजान के महीने में रोजेदारों को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, क्यों है इसकी इतनी मांग
... सउदिया और अफ्रीका से आयात हो रहे हैं खजूर, हर समाज और वर्ग के लोगों की है पसंद
बाइट- असरफ अंसारी, खजूर विक्रेता
बाइट- रहमत अंसारी, खजूर विक्रेता
बाइट- अयूब अली, मुस्लिम धर्मावलंबी
एंकर- मुस्लिम समुदाय के लोगों को सालों भर पवित्र रमजान के महीने का इंतजार रहता है. जैसे ही रमजान का महीना शुरू होता है रोजे का दौर भी शुरू हो जाता है. अल्लाह की इबादत के इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से अल्लाह की इबादत करते हैं. सेहरी और इफ्तार का भी अपना अलग ही महत्व है. इन दोनों चीजों में जो सबसे ज्यादा पसंद है वह है खजूर. जी हां आपने ठीक सुना. खजूर एक ऐसा फल है जो मुस्लिम समुदाय ही नहीं बल्कि हर समाज धर्म और वर्ग के लोगों को पसंद है. रमजान के महीने में खजूर की सबसे ज्यादा मांग होती है. वजह यह है कि इसे सभी प्रकार के पोषक तत्व से पूर्ण माना जाता है. सेहरी और इफ्तार में इसका सबसे अधिक उपयोग होता है. मुस्लिम समुदाय ही नहीं अन्य समाज के लोग भी इसे पसंद करते हैं. लोहरदगा जैसे जिले में भी अफ्रीका और सउदिया आदि देशों से खजूर का आयात हो रहा है. खजूर का व्यापार पूरे 1 महीने फलता फूलता है. यही वजह है कि दूसरे समाज के लोग भी रमजान के महीने का इंतजार करते हैं. उन्हें देश विदेश के बेहतरीन खजूर चखने का मौका मिल पाता है. बिना किसी संकोच के खजूर की खरीद और उसका स्वाद लेने को लेख लोग आतुर नजर आते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो रमजान के महीने में खजूर का अपना ही महत्व है. अल्लाह की इबादत के दौरान जब रोजा इफ्तार तक पहुंचता है तो खजूर का स्वाद ही सारी थकावट को दूर कर देता है. ऐसा लगता है जैसे अल्लाह अपने नुमाइंदों को इस पाक महीने में सारी परेशानियों को दूर कर उनके लिए एक ऊर्जा और स्फूर्ति देने का काम कर रहा है. खजूर हर वर्ग और उम्र के साथ-साथ समाज के लोगों को भी पसंद है. यही वजह है कि रमजान के महीने में अन्य सभी खाद्य पदार्थों से अधिक खजूर का व्यापार होता है.


Body:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_KHAJUR
स्टोरी- जानिए रमजान के महीने में रोजेदारों को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, क्यों है इसकी इतनी मांग
... सउदिया और अफ्रीका से आयात हो रहे हैं खजूर, हर समाज और वर्ग के लोगों की है पसंद


Conclusion:स्लग- JH_LOH_VIKRAM_KHAJUR
स्टोरी- जानिए रमजान के महीने में रोजेदारों को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, क्यों है इसकी इतनी मांग
... सउदिया और अफ्रीका से आयात हो रहे हैं खजूर, हर समाज और वर्ग के लोगों की है पसंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.