लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क बहुत जरूरी है. ऐसे में शहर के नाई मोहल्ला रोड निवासी व्यवसायी और समाजसेवी उदय बर्मन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनवाकर वितरण करवाने का काम शुरू कर दिया है.
इसी क्रम में समाजसेवी ने अपने घर में ही कई महिलाओं को बुलवाकर उनसे मास्क का निर्माण करवाकर उसका वितरण किया है. बता दें कि अपने घर के आस-पास रहने वाले लोगों के अलावा स्लम बस्ती के लोगों के बीच भी पहुंचकर मास्क का वितरण करते हुए उन्हें संक्रमण से बचने की सलाह दी है. उदय बर्मन ने मास्क के वितरण के अलावा खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामानों का भी वितरण किया है. उदय साफ- साफ कहते हैं कि ऊपर वाले ने उन्हें सब कुछ दिया है. ऐसे में इंसान ही इंसान के काम आता है. हम एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए. हम सभी को जरूरत के समय में सहयोग की भावना रखनी होगी. यही वजह है कि वह लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उनसे जो कुछ भी हो पा रहा है, वह समाज और गरीबों के लिए करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सामग्री में से लेकर एक मास्क भी गरीबों को उपलब्ध कराने में समाज के कई वर्ग आगे आ रहे हैं. वहीं, लोहरदगा के जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी उदय बर्मन ने भी इसी प्रकार की एक पहल की है. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के संक्रमण को रोकना है तो लॉकडाउन का पालन करना है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा.