लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद पहली बार महाशिवरात्रि के मौके पर लोहरदगा झूम उठा. लोहरदगा के शहरी क्षेत्र में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा शिव बारात निकाली गई, जिसमें शिवभक्त झूम उठे.
लगभग एक महीने तक लोहरदगा में अशांति का माहौल था. 23 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था. लोग घरों में कैद होकर रह गए थे, लेकिन शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन लोग घरों से बाहर आए और बाबा भोले की पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि: लौहनगरी में निकाला गया भव्य शिव बारात, भोलेनाथ ने पार्वती को पहनाया वरमाला
महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार की रात शहरी क्षेत्र में शिव बारात निकाली गई. इस शिव बारात में विभिन्न क्षेत्रों के लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए. शिव बारात में भक्त झूमते-गाते नजर आए. डीजे के धुन और ढोल नगाड़ों की आवाज के बीच शिवभक्त पूरी तरह से मदहोश नजर आए. शहर के तिवारी दुरा रोड से लेकर ईस्ट गोला रोड तक शिव बारात निकाली गई. शिव बारात का भक्तों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया.