लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना चर्जा का विषय बना हुआ है. लोगों में इस घटना के पीड़ित के लिए सहानुभूति से ज्यादा हैरानी देखने का मिल रही है. गुमला जिले के पुसो थाना के लरंगो निवासी पशु व्यापारी आरिफ अंसारी को अपराधियों ने लूट लिया. आरिफ अंसारी से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 63 हजार रुपये लूट लिए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: बॉक्साइट माइंस कर्मचारी की हत्या, वजह साफ नहीं
अपराधियों ने जूता खुलवाकर लूट को दिया अंजाम: इस लूट में महत्वपूर्ण बात यह रही कि अपराधियों ने पशु व्यापारी को उसके जूते खोलने को कहा. यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पशु व्यापारी आरिफ अंसारी लोहरदगा जिले के भंडरा बाजार से पशु बेचने के बाद रुपए लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने छिनतई के डर से रुपयों को मोजे के अंदर छिपा लिया था. जब वह टेंगरिया बाजार के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे हुए तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोका और सीधे जूता खोलने को कहा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: आरिफ अंसारी ने जैसे ही अपना जूता खोला तो, मोजे के अंदर रखे पैसे निकाल कर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों के जाते ही आरिफ के मन में सवाल उत्पन्न होने लगा कि आखिर अपराधियों को कैसे पता चला कि मोजे में रुपए रखे हुए हैं. वहीं आरिफ अंसारी ने अपने साथ हुए लूट की शिकायत जिला पुलिस को की. मामले पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.