ETV Bharat / state

Road accident in Lohardaga: पिकअप वैन की चपेट में आने से युवक की मौत, बच्ची गंभीर रूप से घायल - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में सड़क दुर्घटना हुई है. सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी जबकि एक बच्ची इसमें जख्मी हुई है. बाइक और पिकअप वैन की टक्कर से ये हादसा हुआ है.

Road accident in Lohardaga youth died after hit by pickup van
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 2:12 PM IST

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो पतराटोली गांव के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक रूप से मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल बच्ची का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है, उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Hazaribag:हजारीबाग में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, 18 कांवरिया घायल, चार की स्थिति गंभीर

पिकअप वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटनाः जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव निवासी महेसर राम का पुत्र शिवा राम (32 वर्ष) एक बच्ची रिया कुमारी (12 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से मनहों गांव से वापस लोहरदगा की ओर आ रहे थे. शिवा राशन लेने के लिए मनहों गांव गया हुआ था. जहां से वह अपनी बाइक से बच्ची के साथ वापस लौट रहा था. इसी दौरान कैमो पतराटोली गांव के समीप बांस लदे हुए एक पिकअप वैन की चपेट में वह आ गया. जिससे शिवा और रिया गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की सहायता से आननफानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में शिवा की मौत हो गई जबकि रिया के सिर पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं. रिया दुर्घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. साथ ही शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. हालांकि दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बारे में पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है.

लोहरदगा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमो पतराटोली गांव के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक रूप से मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल बच्ची का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है, उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Hazaribag:हजारीबाग में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, 18 कांवरिया घायल, चार की स्थिति गंभीर

पिकअप वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटनाः जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला गांव निवासी महेसर राम का पुत्र शिवा राम (32 वर्ष) एक बच्ची रिया कुमारी (12 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से मनहों गांव से वापस लोहरदगा की ओर आ रहे थे. शिवा राशन लेने के लिए मनहों गांव गया हुआ था. जहां से वह अपनी बाइक से बच्ची के साथ वापस लौट रहा था. इसी दौरान कैमो पतराटोली गांव के समीप बांस लदे हुए एक पिकअप वैन की चपेट में वह आ गया. जिससे शिवा और रिया गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की सहायता से आननफानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में शिवा की मौत हो गई जबकि रिया के सिर पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं. रिया दुर्घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है. इस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है. साथ ही शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. हालांकि दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बारे में पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.