लोहरदगा: केंद्र सरकार की ओर से मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान का मंत्रालय बदले जाने को लेकर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि से जोड़कर नाराजगी जताई है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो चुकी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में किया गया फेरबदल पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि का ही परिणाम है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सौ का आंकड़ा छूने को बेताब
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान से पेट्रोलियम मंत्रालय छीन कर शिक्षा विभाग दिया जाना और हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा दिया जाना ये साफ करता है कि पेट्रोल की कीमत 100 पार होने के बाद सजा के रूप में मंत्री जी ही पार कर दिए गए. अब देखना है कि नए मंत्री किस प्रकार से पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करते हैं.
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा में झारखंड की महिला विधायकों के एकजुट होने, बैठक करने और अपनी प्रतिक्रिया दिए जाने पर कहा है कि यह सामान्य सी बात है. हम सभी मिलते हैं, चाय पीते हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है. मंत्री ने लोहरदगा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. साथ ही आउटरीच कार्यक्रम को लेकर जरूरी निर्देश भी कार्यकर्ताओं को दिए. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोहरदगा के विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव शहर के बरवाटोली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद उन्हें निर्देश दे रहे थे.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से नाखुश रामेश्वर उरांव
झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पेट्रोलियम मंत्रालय में हुए फेरबदल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में उछाल के परिणाम स्वरुप मंत्री का विभाग बदला गया है. नए मंत्री से देखना है कि वह पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को कहां तक नियंत्रित कर पाते हैं.