ETV Bharat / state

मधुपुर उपचुनाव: रामेश्वर उरांव ने किया हफीजुल हसन की जीत का दावा, कहा- रिजल्ट आज ही निकल गया, परीक्षा कल होगी - मधुपुर उपचुनाव

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने समाहरणालय परिसर में साफ तौर पर मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि इस चुनाव में यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पूरी तरह से तय है. भले ही परीक्षा कल होगी, लेकिन रिजल्ट आज ही निकल गया है.

rameshwar-oraon-said-hafeezul-hassan-will-win-in-madhupur-by-election
मधुपुर उपचुनाव
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:15 PM IST

लोहरदगा: झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट को लेकर शनिवार को मतदान होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेता भी जीत को लेकर अपना दावा कर रहे हैं. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भी मधुपुर उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं. लोहरदगा पहुंचे मंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि चुनाव में हाफिजुल हसन की जीत तय है.

ये भी पढ़ें- जैक मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित, लिखित परीक्षा पर सीएम हेमंत लेंगे फैसला

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने समाहरणालय परिसर में साफ तौर पर मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि इस चुनाव में यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पूरी तरह से तय है. भले ही परीक्षा कल होगी, लेकिन रिजल्ट आज ही निकल गया है.

शनिवार को वोट डाले जाएंगे

मधुपुर विधानसभा सीट में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं है. वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि इस चुनाव में यूपीए प्रत्याशी की जीत होनी है. जनता विकास देख रही है और वह जानती है कि राज्य में विकास की गति को बढ़ाना है, तो यूपीए को जिताना ही होगा.

कोरोना संक्रमण का एहतियात रखते हुए करें मतदान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता समेत संगठन के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से प्रचार अभियान में हिस्सा लिया. चुनाव प्रचार के दौरान ही यह साफ देखने को मिला कि लोगों ने गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है, जबकि दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए उम्मीदवार से लोगों की खासी नाराजगी दिखी है. कांग्रेस ने लोगों से अपील की है वो कोरोना संक्रमण का एहतियात रखते हुए मतदान जरूर करें.

लोहरदगा: झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट को लेकर शनिवार को मतदान होना है. उससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. झारखंड में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के नेता भी जीत को लेकर अपना दावा कर रहे हैं. झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने भी मधुपुर उपचुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं. लोहरदगा पहुंचे मंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि चुनाव में हाफिजुल हसन की जीत तय है.

ये भी पढ़ें- जैक मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित, लिखित परीक्षा पर सीएम हेमंत लेंगे फैसला

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने समाहरणालय परिसर में साफ तौर पर मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा है कि इस चुनाव में यूपीए गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत पूरी तरह से तय है. भले ही परीक्षा कल होगी, लेकिन रिजल्ट आज ही निकल गया है.

शनिवार को वोट डाले जाएंगे

मधुपुर विधानसभा सीट में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं है. वह पहले से ही कहते आ रहे हैं कि इस चुनाव में यूपीए प्रत्याशी की जीत होनी है. जनता विकास देख रही है और वह जानती है कि राज्य में विकास की गति को बढ़ाना है, तो यूपीए को जिताना ही होगा.

कोरोना संक्रमण का एहतियात रखते हुए करें मतदान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता समेत संगठन के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से प्रचार अभियान में हिस्सा लिया. चुनाव प्रचार के दौरान ही यह साफ देखने को मिला कि लोगों ने गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने का मन बना लिया है, जबकि दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए उम्मीदवार से लोगों की खासी नाराजगी दिखी है. कांग्रेस ने लोगों से अपील की है वो कोरोना संक्रमण का एहतियात रखते हुए मतदान जरूर करें.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.