ETV Bharat / state

सीएम पर जमकर बरसे राज्यसभा सांसद, कहा- 65 पार नहीं झारखंड पार होगी बीजेपी - Assembly election campaign

लोहरदगा में कांग्रेस की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कई कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू  की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थामा. समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद बीजेपी और रघुवर सरकार पर जमकर बरसे.

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:56 PM IST

लोहरदगा: जिले के राजेंद्र भवन में कांग्रेस की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अरुण वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उनके साथ बैठक करते हुए चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

देखेैं पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल

रघुवर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस दौरान राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सीएम रघुवर दास पर जमकर बरसे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लोहरदगा में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री के जिले में इस बार सरकार बनने पर बाईपास सड़क का निर्माण कराने और बॉक्साइट आधारित कारखाना लगाने के वादे की आलोचना करते हुए सांसद ने हमला कर दिया.

सीएम को वोट मांगने का हक नहीं- राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो सही मायने में लोगों से वोट मांगने का हक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम ने पहले कई बार कहा है कि वह गांव-गांव हर घर में बिजली पहुंचाएंगे और अगर हर घर में बिजली नहीं पहुंचा पाए तो वोट मांगने के लिए नहीं आएंगे. सीएम पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि क्या आज हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. सांसद ने कहा कि जब सीएम अपने वादे से मुकर गए तो उन्हें लोगों से वोट मांगने का कोई हक नहीं है.

ये भी पढ़ें-सरयू को समर्थन के बयान से पलटे हेमंत, कहा- JDU है उनके साथ तो गठबंधन के साथ रहेगा JMM

65 पार नहीं झारखंड पार होगी बीजेपी- धीरज साहू

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. इसकी वजह साफ है कि युवाओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार और बीजेपी ने खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति और वादाखिलाफी से हर कोई परिचित हो चुका है, यही वजह है कि लोगों का विश्वास बीजेपी से उठ गया है. अब हर कोई कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. कांग्रेस के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है.

धीरज साहू ने कहा कि इस बार चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. सांसद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 65 पार नहीं बल्कि झारखंड पार हो जाएगी बीजेपी. राज्यसभा सांसद ने बीजेपी और सीएम रघुवर के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगना जानती है. इस सरकार को इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी.

लोहरदगा: जिले के राजेंद्र भवन में कांग्रेस की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अरुण वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उनके साथ बैठक करते हुए चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए.

देखेैं पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल

रघुवर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस दौरान राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सीएम रघुवर दास पर जमकर बरसे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लोहरदगा में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री के जिले में इस बार सरकार बनने पर बाईपास सड़क का निर्माण कराने और बॉक्साइट आधारित कारखाना लगाने के वादे की आलोचना करते हुए सांसद ने हमला कर दिया.

सीएम को वोट मांगने का हक नहीं- राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो सही मायने में लोगों से वोट मांगने का हक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम ने पहले कई बार कहा है कि वह गांव-गांव हर घर में बिजली पहुंचाएंगे और अगर हर घर में बिजली नहीं पहुंचा पाए तो वोट मांगने के लिए नहीं आएंगे. सीएम पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि क्या आज हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. सांसद ने कहा कि जब सीएम अपने वादे से मुकर गए तो उन्हें लोगों से वोट मांगने का कोई हक नहीं है.

ये भी पढ़ें-सरयू को समर्थन के बयान से पलटे हेमंत, कहा- JDU है उनके साथ तो गठबंधन के साथ रहेगा JMM

65 पार नहीं झारखंड पार होगी बीजेपी- धीरज साहू

राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. इसकी वजह साफ है कि युवाओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार और बीजेपी ने खिलवाड़ करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति और वादाखिलाफी से हर कोई परिचित हो चुका है, यही वजह है कि लोगों का विश्वास बीजेपी से उठ गया है. अब हर कोई कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. कांग्रेस के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है.

धीरज साहू ने कहा कि इस बार चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. सांसद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 65 पार नहीं बल्कि झारखंड पार हो जाएगी बीजेपी. राज्यसभा सांसद ने बीजेपी और सीएम रघुवर के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगना जानती है. इस सरकार को इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी.

Intro:jh_loh_01_sansad_pkg_jh10011
स्टोरी-मुख्यमंत्री पर बरसे राज्यसभा सांसद, कहा- भाजपा को वोट मांगने का हक नहीं
बाइट-धीरज प्रसाद साहू, राज्य सभा सांसद
एंकर- राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर बरसे हैं. लोहरदगा में राज्यसभा सांसद से जब कहा गया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लोहरदगा में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने यहां पर इस बार सरकार बनने पर बाईपास सड़क का निर्माण कराने और बॉक्साइट आधारित कारखाना लगाने का वादा किया है तो राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो सही मायने में लोगों से वोट मांगने का हक भी नहीं है. पहले भी मुख्यमंत्री कई बार कह चुके थे कि वह गांव-गांव में हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. यदि हर घर में बिजली नहीं पहुंचा पाए तो वोट मांगने के लिए नहीं आएंगे. क्या आज हर घर में बिजली पहुंच चुकी है. हर कोई जानता है कि ऐसा नहीं हुआ है. जब मुख्यमंत्री अपने वादे से मुकर गए तो उन्हें लोगों से वोट मांगने का कोई हक ही नहीं है.


इंट्रो- राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. वजह साफ है कि युवाओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार और भाजपा ने खिलवाड़ करने का काम किया है. भाजपा की नीति और वादाखिलाफी से हर कोई परिचित हो चुका है. यही वजह है कि लोगों का विश्वास भाजपा से उठ गया है. अब हर कोई कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. कांग्रेस के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है. इस बार चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. भाजपा 65 बार नहीं बल्कि झारखंड पार हो जाएगी. राज्यसभा सांसद ने भाजपा और मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगना जानती है. इस सरकार को इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी. बता दे कि लोहरदगा के राजेंद्र भवन में कांग्रेस की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अरुण वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उनके साथ बैठक करते हुए चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए.


Body:राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. वजह साफ है कि युवाओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार और भाजपा ने खिलवाड़ करने का काम किया है. भाजपा की नीति और वादाखिलाफी से हर कोई परिचित हो चुका है. यही वजह है कि लोगों का विश्वास भाजपा से उठ गया है. अब हर कोई कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. कांग्रेस के साथ लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है. इस बार चुनाव में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की जीत होगी. भाजपा 65 बार नहीं बल्कि झारखंड पार हो जाएगी. राज्यसभा सांसद ने भाजपा और मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को ठगना जानती है. इस सरकार को इस बार चुनाव में जनता करारा जवाब देगी. बता दे कि लोहरदगा के राजेंद्र भवन में कांग्रेस की ओर से एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के अरुण वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राज्यसभा सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही उनके साथ बैठक करते हुए चुनाव को लेकर जरूरी निर्देश दिए.


Conclusion:लोहरदगा में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर बरसे. राज्यसभा सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रघुवर दास को लोगों से वोट मांगने का अधिकार भी नहीं है. भाजपा और रघुवर दास ने आम जनता के साथ धोखा करने का काम किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.