ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने साधा निशाना, कहा- सिर्फ बयानबाजी में लगी है सरकार

राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है (MP Aditya Sahu attacked Jharkhand government). उन्होंने राज्य सरकार पर सिर्फ बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि राज्य के अलग-अलग जिलों में हो रही घटनाएं चिंता का विषय है. उन्होंने रांची के ओरमांझी स्थित विद्यालय में हुई घटना की भी निंदा की.

MP Aditya Sahu attacked Jharkhand government
MP Aditya Sahu attacked Jharkhand government
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 11:43 AM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है (MP Aditya Sahu attacked Jharkhand government). राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर उन्होंने सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि यहां पर अपराधियों और उग्रवादियों को खुली छूट मिली हुई है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आए दिन हत्या और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग यहां के आम लोगों को डरा कर और ब्लैकमेल कर शासन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रांची के स्कूल में छेड़छाड़ का मामलाः छात्राओं को उठा ले जाने की धमकी देने वाले चार युवक गिरफ्तार, एक नामजद गिरफ्त से दूर

ओरमांझी स्कूल की घटना की निंदा: रांची के ओरमांझी में प्लस टू विद्यालय में घुसकर हथियार लहराते हुए लड़कियों को दोस्ती नहीं करने पर उठा लेने की धमकी देने के मामले में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि उन्होंने एसएसपी और संबंधित थाना प्रभारी से बात की है. वह खुद विद्यालय जाएंगे और वहां की छात्राओं से बात कर उनकी पीड़ा को साझा करेंगे.

देखें पूरी खबर
कहा- कांग्रेस शासित प्रदेशों में अपराधी बेलगाम: आदित्य साहू ने कहा है कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उग्रवाद पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया है. राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो चुका है. रांची, दुमका, गढ़वा आदि की घटनाओं ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जेएमएम और कांग्रेस के नेता सिर्फ बयानबाजी पर ध्यान दे रहे हैं. आम आदमी को अपराध मुक्त शासन देने की प्रतिबद्धता नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस शासित राज्यों में जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं, उसके बाद यही लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 सीटें भी प्राप्त नहीं होंगी.

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है (MP Aditya Sahu attacked Jharkhand government). राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर उन्होंने सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि यहां पर अपराधियों और उग्रवादियों को खुली छूट मिली हुई है. आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आए दिन हत्या और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग यहां के आम लोगों को डरा कर और ब्लैकमेल कर शासन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: रांची के स्कूल में छेड़छाड़ का मामलाः छात्राओं को उठा ले जाने की धमकी देने वाले चार युवक गिरफ्तार, एक नामजद गिरफ्त से दूर

ओरमांझी स्कूल की घटना की निंदा: रांची के ओरमांझी में प्लस टू विद्यालय में घुसकर हथियार लहराते हुए लड़कियों को दोस्ती नहीं करने पर उठा लेने की धमकी देने के मामले में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा है कि उन्होंने एसएसपी और संबंधित थाना प्रभारी से बात की है. वह खुद विद्यालय जाएंगे और वहां की छात्राओं से बात कर उनकी पीड़ा को साझा करेंगे.

देखें पूरी खबर
कहा- कांग्रेस शासित प्रदेशों में अपराधी बेलगाम: आदित्य साहू ने कहा है कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उग्रवाद पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रह गया है. राज्य में अपराधियों का बोलबाला हो चुका है. रांची, दुमका, गढ़वा आदि की घटनाओं ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने कहा है कि जेएमएम और कांग्रेस के नेता सिर्फ बयानबाजी पर ध्यान दे रहे हैं. आम आदमी को अपराध मुक्त शासन देने की प्रतिबद्धता नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस शासित राज्यों में जिस तरह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं, उसके बाद यही लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 सीटें भी प्राप्त नहीं होंगी.
Last Updated : Sep 12, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.