लोहरदगा: त्योहारों के मौसम में मिलावटी मिठाइयां बाजार में धड़ल्ले से बिकने लगता है. लेकिन लोहरदगा प्रशासन ने समय रहते मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ (investigation of food items in Lohardaga) अभियान शुरू कर दिया है, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण मिठाईयां मिल सके. गुरुवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी पूजा कुमारी के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग दुकानों में छापेमारी की गई और कई दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.
यह भी पढ़ेंः सावधान! कोयलांचल में बन रहे हैं नकली प्रोडक्ट, मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में खुलासा
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी पूजा कुमारी के नेतृत्व में टीम ने शहर के अलग-अलग होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. इस दौरान साफ-सफाई और मिलावट पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया. कई होटलों में गुणवत्ता हीन खाद्य पदार्थ मिले तो उन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. कई होटलों में साफ-सफाई का अभाव दिखा, जिसपर कड़ी कार्रवाई की गई है और चेतावनी भी दी गई.
जिला प्रशासन की टीम ने आधा दर्जन होटल, रेस्टोरेंट और अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई. खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है. मिलावट सामान मिलेगा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
त्योहारों के मौसम में मिलावट और खराब क्वालिटी के सामान की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो चुकी है. अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. इस टीम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजा कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी पूजा कुमारी के अलावा अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.