लोहरदगा: लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. बेवजह सड़क पर घूमना तो जैसे उनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है. मोटरसाइकिल लेकर यहां-वहां घूमना अब भारी पड़ेगा. लोहरदगा में यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको अनोखी सजा मिल सकती है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर हो सकता है कि आपके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर आपसे सफाई कराई जाए.
स्वच्छता का पाठ
लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर वाहनों की जांच की जा रही है, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार कर रही है. उन लोगों से सड़कों और आसपास दुकान के बाहर सफाई कराई जा रही है. उन्हें स्वच्छता और लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार
बताया जा रहा है कि नियम तोड़ा तो खैर नहीं है. इसी तरह से झाड़ू लगाना पड़ेगा. नियमों को जिंदगी में अपनाना बेहद जरूरी है. पुलिस प्रशासन की इस अनोखी सजा की वजह से लोगों की आदतों में सुधार भी देखा जा रहा है.