ETV Bharat / state

लोहरदगा: सड़क पर निकले बेवजह तो मिलेगी अनोखी सजा

लोहरदगा में लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में लोगों को अनोखी सजा मिल रही है. लोगों को झाड़ू पकड़कर दुकान के बाहर और सड़कों की सफाई करनी पड़ रही है. लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में कई जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जो लोग नियम तोड़ते हुए पकड़े जा रहे हैं, उन्हें सबक सिखाया जा रहा है.

Punishment for violation of lockdown in lohardaga
अनोखी सजा
author img

By

Published : May 6, 2020, 11:41 AM IST

लोहरदगा: लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. बेवजह सड़क पर घूमना तो जैसे उनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है. मोटरसाइकिल लेकर यहां-वहां घूमना अब भारी पड़ेगा. लोहरदगा में यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको अनोखी सजा मिल सकती है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर हो सकता है कि आपके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर आपसे सफाई कराई जाए.

देखिए पूरी खबर

स्वच्छता का पाठ

लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर वाहनों की जांच की जा रही है, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार कर रही है. उन लोगों से सड़कों और आसपास दुकान के बाहर सफाई कराई जा रही है. उन्हें स्वच्छता और लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार

बताया जा रहा है कि नियम तोड़ा तो खैर नहीं है. इसी तरह से झाड़ू लगाना पड़ेगा. नियमों को जिंदगी में अपनाना बेहद जरूरी है. पुलिस प्रशासन की इस अनोखी सजा की वजह से लोगों की आदतों में सुधार भी देखा जा रहा है.

लोहरदगा: लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. बेवजह सड़क पर घूमना तो जैसे उनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है. मोटरसाइकिल लेकर यहां-वहां घूमना अब भारी पड़ेगा. लोहरदगा में यदि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपको अनोखी सजा मिल सकती है. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर हो सकता है कि आपके हाथों में झाड़ू पकड़ा कर आपसे सफाई कराई जाए.

देखिए पूरी खबर

स्वच्छता का पाठ

लोहरदगा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर वाहनों की जांच की जा रही है, जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. उन लोगों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार कर रही है. उन लोगों से सड़कों और आसपास दुकान के बाहर सफाई कराई जा रही है. उन्हें स्वच्छता और लॉकडाउन का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: साइबर क्राइम: PM फंड से रुपए मिलने के लालच में छात्रा हुई ठगी की शिकार

बताया जा रहा है कि नियम तोड़ा तो खैर नहीं है. इसी तरह से झाड़ू लगाना पड़ेगा. नियमों को जिंदगी में अपनाना बेहद जरूरी है. पुलिस प्रशासन की इस अनोखी सजा की वजह से लोगों की आदतों में सुधार भी देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.