लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (28 अक्टूबर) लोहरदगा दौरे पर रहेंगे. लोहरदगा के कुडू प्रखंड के चिरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री लोहरदगा में लगभग दो घंटे तक रहेंगे. इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जरूरी निर्देश दिए गए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा के कुडू प्रखंड के चिरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पर वो 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए की ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे. मुख्यमंत्री जनता से संवाद भी करेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, जेएमएम जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को कुडू के चिरी मैदान में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कुडू के चिरी में पहुंचेंगे. यहां पर आम जनता से रुबरु होंगे. पहले मुख्यमंत्री को लोहरदगा में पहुंचना था. जिसे सोमवार को परिवर्तित करते हुए सीधे कुडू मैदान में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने की तैयारी की गई है. सीएम यहां सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को देंगे. कार्यक्रम में लगभग एक सौ करोड़ की ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा में आगमन को लेकर प्रशासनिक और पार्टी के स्तर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है. भव्य स्टेज का निर्माण किया गया है. सीएम आम जनता से रूबरू होंगे. सरकार की योजनाओं का लाभ देंगे. सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. सीएम के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर स्थल का हुआ चयन, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
ये भी पढ़ेंः पाकुड़ में सीएम हेमंत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र