लोहरदगा : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोहरदगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि और कार्यक्रम स्थल तय हो चुका है. इसे लेकर अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं. विशेष तौर पर सुरक्षा को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है.
कुडू के चिरी में आयोजित होगा कार्यक्रमः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को लोहरदगा आएंगे. लोहरदगा के कुडू प्रखंड के चिरी मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. यहां से कुछ दूरी पर स्थित जिमा चौक पर भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. दोनों ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए जा रहे हैं. फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
डीसी-एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लियाः लोहरदगा डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की है. साथ ही मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम में कोई कमी ना रहे इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है और उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है.
बताते चलें कि लंबी समीक्षा और चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम लोहरदगा में तय हो चुका है. कार्यक्रम स्थल भी फाइनल कर लिया गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. डीसी और एसपी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. तैयारी की समीक्षा की गई है और पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है.
24 नवंबर से जिले के अलग-अलग पंचायतों में लगाया जा रहा शिविरः आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कर रही है. इस क्रम में 24 नवंबर से लोहरदगा जिले की अलग-अलग पंचायत में शिविर आयोजित किया जा रहा है. जहां प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उसका त्वरित निष्पादन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लोहरदगा दौरे की तैयारी तेज, डीसी-एसपी ने संभाला मोर्चा
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लोहरदगा पहुंचे, डीसी एसपी ने किया स्वागत
हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग आएंगे लोहरदगा, क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल