लोहरदगा: चुनाव आयोग ने लोकसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसे के साथ ही चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. लोहरदगा में इस बार 3,00,685 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर भी आदर्श आचार संहिता को लेकर नजर रखेगी.
जिले में चुनाव को लेकर कुल 325 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 169 मतदान केंद्र अति संवेदनशील और 154 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है.
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी जानकारियों की बात करें तो नामांकन के लिए अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी होगी. जबकि 9 अप्रैल तक नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी. 12 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 29 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. जबकि 23 मई को मतगणना की तिथि तय की गई है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो जिले के लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,34,051 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 20 हजार 20 पुरुष मतदाता और 1 लाख14 हजार 26 महिला मतदाता हैं. जबकि बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोहरदगा जिले में आने वाले क्षेत्र में कुल 68,934 मतदाता हैं. जिसमें 34,644 पुरुष और 32,290 महिला मतदाता हैं. जिले में कुल 1,063 दिव्यांग और 1,058 सेवा मतदाता चिन्हित किए गए हैं.