लोहरदगा/चतरा: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लोहरदगा में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथ के दल देश को बांटना चाहते हैं. जम्मू कश्मीर में अलग राष्ट्रपति, अलग प्रधानमंत्री, अलग झंडा, अलग राष्ट्र गान की बात करके वो देश को खंडित करना चाहते हैं. हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि भारत में कुछ इस तरह का होगा.
कांग्रेस और उसके साथी दलों के ऐसे बयान की भाजपा कड़ी आलोचना करती है. प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ अलगाववादियों के साथ है. वो राष्ट्र विरोधी ताकतों को संरक्षण देना चाहती है.
कांग्रेस के 72 हजार रुपए गरीबों को देने की घोषणा पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस आम लोगों को बरगला रही है. उन्होंने आम आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आने के भाजपा के वायदे पर कहा कि देर हो रही है पर काला धन जरूर आएगा.