लोहरदगा: जिले में फिर एक बार उग्रवादी संगठन के नाम पर दहशत फैलाना शुरू हो चुका है. इस बार पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर विकास योजना के लिए चल रहे काम को लेकर पोस्टर चिपका कर धमकी दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. हालांकि पोस्टर चिपकाए जाने के बाद क्षेत्र में दहशत देखा जा रहा है.
योजना स्थल पर पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलने के बाद भंडरा थाना पुलिस हरकत में आ गई. भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोस्टर को कब्जे में ले लिया है. हालांकि पोस्टर में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के किसी भी सदस्य का नाम अंकित नहीं है. इस मामले में भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि विकास कार्य को किसी भी स्थिति में बंद नहीं किया जाएगा. यह शरारती तत्वों की करतूत है. पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.
ये भी पढ़ें- खूंटी में पोस्टर से पकड़ाएंगे नक्सली! सूचना देने पर मिलेगा भारी इनाम
ये भी पढ़ें- सारंडा में नक्सलियों की हलचल तेज, पोस्टर चिपका कर सुरक्षाबलों को दी चुनौती