लोहरदगा: रांची में हिंसा के बाद सियासत तेज हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बीजेपी के सियासी हमले के बचाव में कांग्रेस नेता मैदान में उतर गए हैं. सबसे पहले मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने बीजेपी को जवाब दिया और कहा कि सीएम हेमंत सोरेन एक योग्य नेता हैं उन्होंने झारखंड को बेहतर ढंग से चलाया. रामेश्वर उरांव ने कहा सीएम के काम पर प्रश्न उठाना सही नहीं है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरी घटना को लेकर सीएम ने जांच टीम का गठन कर दिया है. कुछ दिनों में सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. डॉ. रामेश्वर उन्होंने लोहरदगा में कहा कि अमन, शांति बनाए रखने को लेकर सभी लोगों को पहल करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- रांची में इंटरनेट सेवा बहाल, धारा 144 जारी, पूरे झारखंड में हाई अलर्ट
बीजेपी नेता सिर्फ करते हैं निंदा: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता क्या हिंसा की घटना के बाद सड़क पर उतरा. कहीं भी ऐसा देखने को नहीं मिला है. सिर्फ निंदा करने से ही काम चलने वाला नहीं है. वर्तमान समय सभी को मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का है. इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
राज्य में सांप्रदायिक ताकतें सक्रिय: वहीं काग्रेस के पूर्व प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि राज्य में सांप्रदायिक ताकतें सक्रिय हो चुकी है. हमें संयम से काम लेते हुए समाज को एक सूत्र में बांधकर रखने की जरूरत है. आरोप-प्रत्यारोप करने से बेहतर है कि हम समाज को एक सूत्र में बांधकर विकास के पथ पर आगे बढ़े. सरकार काफी बेहतर तरीके से काम कर रही है.