लोहरदगाः इस बार लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाऐंगे. खास तौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तैयारियां चल रही हैं. नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ अब हेलीकॉप्टरों का सहारा ले रही है.
पुलिस प्रशासन ने इसके लिए दो हेलीकॉप्टरों के जरिए लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जवाल और पेशरार में हवाई सर्वेक्षण किया. एसपी अभियान पुरुषोत्तम की अगुवाई में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने हवाई सुरक्षा की तैयारी की गई. जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों के जवानों को कलस्टर तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीपैड की सुविधा और नक्सलियों के किसी भी गतिविधि को ट्रैक करने को लेकर अभ्यास किया गया. बेहद गोपनीय ढंग से हुई इस हवाई अभ्यास का आने वाले चुनाव पर काफी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुआ गिरिडीह का लाल, गम के साथ गुस्से में लोग
लोहरदगा जिले की सीमा लातेहार, गुमला और रांची जिले को भी छूती है. ऐसे में आसमान से जिले की सीमाओं को सील करने को लेकर हेलीकॉप्टर के जरिए सर्वेक्षण की कार्रवाई को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हाल ही में माओवादी नक्सली संगठन के लैंड माइंस लगाए जाने की घटना ने पुलिस को सतर्क होने पर मजबूर कर दिया है. चुनाव से पहले पुलिस कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहती है. यही वजह है कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस इस बार हेलीकॉप्टर की सहायता से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने का अभ्यास कर रही है.