लोहरदगा: जिले में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर सहित दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार की उपस्थिति में चिकित्सकों की टीम ने दोनों घायलों का इलाज किया.
ये भी पढ़ें- सामाजिक दायित्व निभा रहे रिम्स में तैनात पुलिसकर्मी, कोरोना मरीजों की कर रहे मदद
टायर फटने से हुई दुर्घटना
जिले के किस्को अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रमोहन हांसदा पुलिस गार्ड और ड्राइवर के साथ पुलिस वाहन से लोहरदगा से जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में शामिल होकर वापस किस्को लौट रहे थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के ओयना टोंगरी के समीप पुलिस वाहन का टायर फट गया. जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटना के बाद वाहन की हालत ऐसी थी कि पुलिस इंस्पेक्टर वाहन से बाहर निकलकर दूर जा गिरे. इस दुर्घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सीएम हांसदा और वाहन चालक अब्बास अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने के साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा थाना प्रभारी मंटू कुमार, किस्को अंचलाधिकारी बुढ़ाय सारु सहित अन्य अधिकारी तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे.