लोहरदगा: जिले में खुलेआम हो रहे बालू और शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर पुलिस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस की टीम ने शहर के कई स्थानों में छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें: उग्रवाद प्रभावित घाट से बालू का उठाव कर रहे थे धनबाद के तस्कर, गिरिडीह पुलिस ने ऐसे डाली दबिश
लोहरदगा जिले में हाल के दिनों में बालू का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा था. हर दिन करीब 300 से 400 ट्रैक्टर बालू का अवैध रूप से उठाव होता था. इसके अलावा शहर के अलग-अलग होटलों में आधी रात तक खुलेआम शराब परोसी जा रही थी. जिसकी शिकायत लोहरदगा एसपी आर रामकुमार को मिली. जिसके बाद लोहरदगा एसपी ने एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह को छापेमारी का निर्देश दिए.
निर्देश मिलने के बाद एसडीपीओ ने सबसे पहले शहर के अलका सिनेमा के पास एक होटल में छापेमारी की. जहां होटल व्यवसायी सहित वहां शराब पी रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने बालू के अवैध परिवहन के मामले में एक ट्रैक्टर को पकड़ा. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने शहर के वन विभाग चेक नाका के पास 2000 सीएफटी स्टॉक बालू को जब्त कर लिया.
वहीं, शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. कई लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जहां दिन के उजाले में भी दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से बालू का अवैध उठाव कर रहे थे, वहां अब कार्रवाई के बाद सन्नाटा छाया हुआ है.