लोहरदगा: सामान्य दिनों की तरह जिला पुलिस बल के जवान अजय खाने की तैयारी के लिए पानी लाने गये थे. तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़े. साथी जवानों ने यह देखा तो तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, पत्नी का रो-रोकर कर बुरा हाल है, पांच साल के बेटे के सिर से पिता का साया उठ चुका है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. उससे पहले पुलिस लाइन में जिला पुलिस बल के जवान अजय उरांव को पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने श्रद्धांजलि दी. अजय की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. मौत की वजह भी संदेहास्पद बनी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- विधायक प्रदीप यादव ने हाईकोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका, यौन शोषण मामले में चल रहे हैं फरार
अजय उरांव गुमला जिला के भरनो गांव के निवासी थे. वो साल 2005 में पुलिस में भर्ती हुए थे. साल 2015 में सरायकेला से स्थानांतरित होकर लोहरदगा पहुंचे थे. तब से लोहरदगा में ही कार्यरत थे. पुलिस के कई अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अजय उरांव की मौत से साथी जवान भी काफी सदमे में है. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि या अचानक उसकी मौत कैसे हो गई. आखिर मौत की वजह क्या है. कोई इसे हार्ट अटैक बता रहा है, तो कोई बीमारी की वजह से मौत की बात कह रहा है.