ETV Bharat / state

लोहरदगाः लाखों लोगों को दी जाएगी कृमि से मुक्ति की दवा, 10 फरवरी से शुरू होगा अभियान

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:17 PM IST

लोहरदगा में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बार बड़ी संख्या में लोगों को कृमि से मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य रखा है. अभियान की सफलता में आम लोगों से सहयोग की अपील भी की गई है.

people will be given medicine to get rid of worm in lohardga
लाखों लोगों को दी जाएगी कृमि से मुक्ति की दवा

लोहरदगा: जिला में 10 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में सभी घरों में भ्रमण कर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर, किशोरियों को अल्बेंडाजोल का टैबलेट दिया जाएगा.

लाखों लोगों को दी जाएगी दवा

पूरे जिला में इस बार 2,51,419 लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला के स्वास्थ्य विभाग को 2,76,561 अल्बेंडाजोल की टैबलेट उपलब्ध हो चुकी है. इन दवाओं को योजना अनुसार गंतव्य स्थलों को वितरित किया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को लक्षित किया गया है. इस बार लक्ष्य में शामिल एक भी व्यक्ति दवा लेने से वंचित नहीं होगा. वहीं घर-घर जाकर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.

पढ़ेंः-बांग्ला भाषियों में कला-संस्कृति के प्रेम के साथ क्रांति की क्षमता रहती है: बन्ना गुप्ता

जारी निर्देशों का रखा जाएगा ख्याल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. घर-घर जाकर इस बार एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को दवा खिलाई जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा. साथ ही दवा खाने के नियम और उसके बाद होने वाले प्रभाव को लेकर जानकारी भी दी जाएगी.

लोहरदगा: जिला में 10 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में सभी घरों में भ्रमण कर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर, किशोरियों को अल्बेंडाजोल का टैबलेट दिया जाएगा.

लाखों लोगों को दी जाएगी दवा

पूरे जिला में इस बार 2,51,419 लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिला के स्वास्थ्य विभाग को 2,76,561 अल्बेंडाजोल की टैबलेट उपलब्ध हो चुकी है. इन दवाओं को योजना अनुसार गंतव्य स्थलों को वितरित किया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को लक्षित किया गया है. इस बार लक्ष्य में शामिल एक भी व्यक्ति दवा लेने से वंचित नहीं होगा. वहीं घर-घर जाकर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.

पढ़ेंः-बांग्ला भाषियों में कला-संस्कृति के प्रेम के साथ क्रांति की क्षमता रहती है: बन्ना गुप्ता

जारी निर्देशों का रखा जाएगा ख्याल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. घर-घर जाकर इस बार एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर और किशोरियों को दवा खिलाई जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा. साथ ही दवा खाने के नियम और उसके बाद होने वाले प्रभाव को लेकर जानकारी भी दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.