ETV Bharat / state

Leopard in Lohardaga: लोहरदगा के जंगल में तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण - ईटीवी भारत न्यूज

लोहरदगा में तेंदुआ को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. बगड़ू माइंस की सड़क पर तेंदुआ नजर आया, जिसकी तस्वीर माइंस के एक कर्मचारी ने खींची है. मामला सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है.

Panic among villagers due to leopard coming in forest of Lohardaga
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 23, 2023, 4:02 PM IST

लोहरदगा: जिला के जंगल में एक तेंदुआ नजर आया है. लंबे समय के बाद लोहरदगा में तेंदुआ दिखाई दिया है. तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के बगड़ू बॉक्साइट माइंस की सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया है. माइंस के एक कर्मचारी ने इसकी तस्वीर ली है. मामला संज्ञान में आने के बाद वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- तेंदुए का खौफ: समूह में ग्रामीण जाते हैं जंगल, कई इलाकों में महुआ और लकड़ी चुनना हुआ मुश्किल

माइंस जाने के क्रम में दिखा तेंदुआः हिंडालको कंपनी द्वारा बगड़ू में संचालित बॉक्साइट माइंस में जाने के क्रम में एक कर्मचारी को बगड़ू माइंस मोड़ से एक किलोमीटर दूर एस मोड़ नामक जगह में यह तेंदुआ जंगल के अंदर दिखाई दिया. जिसके बाद माइंसकर्मी ने अपने मोबाइल से उस तेंदुए की तस्वीर खींच ली. हालांकि ग्रामीणों का भी कहना है कि उन्होंने हाल के दो-तीन दिनों में तेंदुआ को आसपास देखा है. इलाके में तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है.

इस मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि लोहरदगा वन प्रमंडल में दो दर्जन तेंदुआ है हालांकि इनकी गिनती नहीं हुई है. लेकिन एक अनुमान से इनकी संख्या लगभग इतनी ही है. इसके अलावा कई अन्य जंगली जीव भी हैं. पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. तेंदुआ का दिखाई देना यहां के वन्य पर्यावरण के लिए बेहतर माना जा रहा है.

पदाधिकारी ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी जंगली जीव को ग्रामीण छेड़ने या परेशान करने की कोशिश ना करें. वन विभाग तेंदुआ के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि लोहरदगा वन प्रमंडल के नेतरहाट रोड में पिछले दिनों तेंदुआ देखे जाने के बाद इस बार लोहरदगा के बगड़ू माइंस की सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया है.

लोहरदगा: जिला के जंगल में एक तेंदुआ नजर आया है. लंबे समय के बाद लोहरदगा में तेंदुआ दिखाई दिया है. तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. जिले के बगड़ू बॉक्साइट माइंस की सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया है. माइंस के एक कर्मचारी ने इसकी तस्वीर ली है. मामला संज्ञान में आने के बाद वन विभाग मामले की जांच कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- तेंदुए का खौफ: समूह में ग्रामीण जाते हैं जंगल, कई इलाकों में महुआ और लकड़ी चुनना हुआ मुश्किल

माइंस जाने के क्रम में दिखा तेंदुआः हिंडालको कंपनी द्वारा बगड़ू में संचालित बॉक्साइट माइंस में जाने के क्रम में एक कर्मचारी को बगड़ू माइंस मोड़ से एक किलोमीटर दूर एस मोड़ नामक जगह में यह तेंदुआ जंगल के अंदर दिखाई दिया. जिसके बाद माइंसकर्मी ने अपने मोबाइल से उस तेंदुए की तस्वीर खींच ली. हालांकि ग्रामीणों का भी कहना है कि उन्होंने हाल के दो-तीन दिनों में तेंदुआ को आसपास देखा है. इलाके में तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है.

इस मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि लोहरदगा वन प्रमंडल में दो दर्जन तेंदुआ है हालांकि इनकी गिनती नहीं हुई है. लेकिन एक अनुमान से इनकी संख्या लगभग इतनी ही है. इसके अलावा कई अन्य जंगली जीव भी हैं. पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. तेंदुआ का दिखाई देना यहां के वन्य पर्यावरण के लिए बेहतर माना जा रहा है.

पदाधिकारी ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी जंगली जीव को ग्रामीण छेड़ने या परेशान करने की कोशिश ना करें. वन विभाग तेंदुआ के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहा है. बता दें कि लोहरदगा वन प्रमंडल के नेतरहाट रोड में पिछले दिनों तेंदुआ देखे जाने के बाद इस बार लोहरदगा के बगड़ू माइंस की सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.