लोहरदगा: जिला में कृषि ही किसानों के आय का मुख्य साधन है. लोहरदगा जिले में 55070 हेक्टेयर जमीन पर खेती होती है. इसमें से 47 हजार हेक्टेयर में धान आच्छादन का लक्ष्य रखा गया था. इसके विपरीत 45108 हेक्टेयर में धान की पैदावार भी हुई. धान की पैदावार बेहतर मानी जा रही है. हर साल लोहरदगा में कम बारिश की वजह से धान की 60 से 70 प्रतिशत ही पैदावार हो पाती थी, लेकिन इस बार धान की बेहतर पैदावार ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान है.
इसे भी पढे़ं:- NCAP रिपोर्टः देश के सबसे प्रदूषित राज्यों में झारखंड दूसरे नंबर पर, राज्य में धनबाद सबसे प्रदूषित
अब सरकार की पहल का इंतजार
धान की बेहतर पैदावार होने के बाद अब किसानों को सरकार की पहल का इंतजार है. किसान चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू करे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पहल प्रारंभ कर दी गई है. जिला प्रशासन के ओर से किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें किसानों से जिला प्रशासन अपील कर रही है कि किसान किसी भी बिचौलियों के हाथों धान की बिक्री ना करें, सरकार इस बार दो हजार रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीद करेगी. इसके लिए 15 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ होने की उम्मीद है. किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू हो, जिससे धान बेचकर वह अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें.