ETV Bharat / state

रांची के बुढ़मू में स्प्लिंटर ग्रुप की धमकी का खौफ, बैंक से लेकर बाजार तक बंद

रांची के उमेडंडा गांव के लोग आपराधिक तत्वों की धमकी से दहशत में है. खौफ इस कदर है कि गांव के सारे दुकान बंद हैं.

everything from bank to market closed Due to threat
उमेडंडा गांव का दृश्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 18 hours ago

रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में कुछ आपराधिक तत्वों ने धमकी दे कर दहशत फैला दिया है. दहशत की वजह से उमेडंडा में बैंक से लेकर बाजार बंद है. वहीं पुलिस की टीम अपराधियों के खौफ को खत्म करने के लिए इलाके में अभियान चला रही है.

क्या है पूरा मामला

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर वी के एस तिवारी संगठन के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद करवा दिया है. गावं वालों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में पहाड़ी जी दस्ता के चार से पांच सदस्य उमेडंडा पहुंचे थे और बाजार के दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने का निर्देश दिया और चले गए.

इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद हैं और वाहन भी नही चल रहे हैं. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा गए और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया, लेकिन दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए. उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है. उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है. पुलिस बल उमेडंडा में गस्ती कर रही है. पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

इलाके में आतंक है टीपीसी का
बुढ़मू इलाके में टीपीसी के साथ साथ पहाड़ी जी और कुछ लोकल क्रिमिनल्स गिरोह का आतंक है. यह इलाका बालू तस्करी के लिए जाना जाता है. बालू से मिलने वाली रंगदारी हर गिरोह को मिले इसलिए सब अपना खौफ कायम करने में लगे रहते हैं. इस बार तो एक छोटे से संगठन ने पूरे गांव को ही बंद करवा दिया है. थाना प्रभारी रितेश ने बताया कि गांव वालों को भय मुक्त कर दुकान खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. उग्रवादी संगठन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस वजह से भी अब आम लोगों को दहशत में डालने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों को धमकी देने वाले सभी आपराधिक तत्वों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में छापेमारी भी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

रांचीः जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में कुछ आपराधिक तत्वों ने धमकी दे कर दहशत फैला दिया है. दहशत की वजह से उमेडंडा में बैंक से लेकर बाजार बंद है. वहीं पुलिस की टीम अपराधियों के खौफ को खत्म करने के लिए इलाके में अभियान चला रही है.

क्या है पूरा मामला

रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव को उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से अलग होकर वी के एस तिवारी संगठन के पहाड़ी जी दस्ता ने मंगलवार को बंद करवा दिया है. गावं वालों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में पहाड़ी जी दस्ता के चार से पांच सदस्य उमेडंडा पहुंचे थे और बाजार के दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए हथियार का भय दिखाया और मंगलवार को दुकान बंद करने का निर्देश दिया और चले गए.

इसके बाद मंगलवार को सुबह से ही उमेडंडा में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी दुकान बंद हैं और वाहन भी नही चल रहे हैं. सूचना पाकर थाना प्रभारी रितेश कुमार पुलिस बल के साथ उमेडंडा गए और दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया, लेकिन दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुए. उमेडंडा में स्थित इंडियन बैंक भी बंद है. उमेडंडा में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है. पुलिस बल उमेडंडा में गस्ती कर रही है. पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने उमेडंडा बंद क्यों किया इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

इलाके में आतंक है टीपीसी का
बुढ़मू इलाके में टीपीसी के साथ साथ पहाड़ी जी और कुछ लोकल क्रिमिनल्स गिरोह का आतंक है. यह इलाका बालू तस्करी के लिए जाना जाता है. बालू से मिलने वाली रंगदारी हर गिरोह को मिले इसलिए सब अपना खौफ कायम करने में लगे रहते हैं. इस बार तो एक छोटे से संगठन ने पूरे गांव को ही बंद करवा दिया है. थाना प्रभारी रितेश ने बताया कि गांव वालों को भय मुक्त कर दुकान खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. उग्रवादी संगठन के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस वजह से भी अब आम लोगों को दहशत में डालने का काम कर रहे हैं. ग्रामीणों को धमकी देने वाले सभी आपराधिक तत्वों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में छापेमारी भी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः

एके 47 के साथ टीएसपीसी नक्सली संगठन के तीन कमांडर गिरफ्तार, कई वारदातों को दिया था अंजाम

पलामू में पुलिस-टीएसपीसी नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

चतरा में टीएसपीसी समर्थक गिरफ्तार, दो देसी हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.