लोहरदगा: जिले में अब धीरे-धीरे किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा निर्धारित लैम्प्स में धान की बिक्री के लिए पहुंचने लगे हैं. जिले में अब तक 96 किसान किसानों ने कुल 4538.25 क्विंटल धान की बिक्री की है. जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा अब तक जिले के 2379 किसानों को धान की बिक्री के लिए एसएमएस भेजा गया है. लोहरदगा जिले में यदि सरकारी स्तर पर धान बिक्री के लिए निबंधित किसानों की बात करें तो कुल 4277 किसानों ने निबंधन कराया है. इस बार कुल 15 लैम्प्स के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
इस बार 8 नए लैम्प्स में हो रही धान की खरीद
लोहरदगा जिले में धान की बिक्री को लेकर किसान जरूर पहुंच रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है. इसके लिए जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा किसानों को जागरूक करने को लेकर जिला जनसंपर्क विभाग के माध्यम से गांव-गांव में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. स्वयंसेवी संगठनों की मदद भी ली जा रही है. लोहरदगा जिले में पिछले साल कुल 7 लैम्प्स में धान की खरीद हो रही थी, जबकि इस बार कुल 15 लैम्प्स में धान की खरीद की जा रही है. सरकार की ओर से इस बार 8 नए लैम्प्स के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है. नए लैम्प्स में अभी तक कोड जनरेट नहीं होने की वजह से धान की खरीद तो हो रही है, पर किसानों को भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में किसानों को थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ रहा है.