लोहरदगा: पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी है. जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है. पंचायत चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीटों का आरक्षण होता है. जिसे लेकर हर व्यक्ति की नजर होती है. लोहरदगा जिले में जिला परिषद की कुल आठ सीट है. इन आठ सीट को लेकर आरक्षण के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह दिलचस्प हैं. आठ सीट में से पांच सीट में महिला प्रत्याशी ही चुनाव लड़ पाएगी.
ये भी पढ़ें- जिला परिषद की बोर्ड की बैठक में हंगामा, प्रस्ताव पर क्रियान्वयन ना करने का आरोप
लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड में अनुसूचित जनजाति महिला, किस्को प्रखंड में अनारक्षित अन्य, कुडू प्रखंड में अनुसूचित जनजाति महिला, कुडू प्रखंड के जिला परिषद के दूसरे सीट में अनारक्षित महिला, कैरो प्रखंड के जिला परिषद सीट में अनुसूचित जनजाति अन्य, लोहरदगा प्रखंड के जिला परिषद सीट में अनुसूचित जनजाति अन्य, सेन्हा प्रखंड के जिला परिषद सीट में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला और भंडरा प्रखंड में जिला परिषद सीट में अनुसूचित जनजाति महिला के लिए सीट आरक्षित किया गया है.
![lohardaga zilla parishad election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-loh-02-chunav-pkg-jh10011_21102021173143_2110f_1634817703_399.jpg)
आठ सीट में नजर आ सकती हैं महिलाएं
लोहरदगा जिले में जिला परिषद चुनाव का मुकाबला बेहद रोचक है. यदि स्थिति और भी रोचक हुई तो जिला परिषद के सभी आठ सीट में महिलाएं नजर आ सकती हैं. इसके पीछे वजह है कि जिला परिषद के आठ सीट में से पहले ही पांच सीट को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जिसमें से तीन सीट में अन्य के लिए आरक्षित है. यदि इन तीन अन्य के लिए आरक्षित सीट में महिलाएं चुनाव लड़ती हैं और वह जीत जाती हैं, तो सभी आठ सीट में महिलाएं ही नजर आएंगी. नारी सशक्तिकरण के रूप में यदि महिलाओं की ऐसी तस्वीर दिखाई देती है, तो निश्चित रूप से लोहरदगा जिले को एक नई पहचान भी मिल पाएगी. पंचायत चुनाव की गतिविधियों के बीच आरक्षण का यह आंकड़ा काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.
लोहरदगा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी है. जिला प्रशासन की ओर से अपनी तैयारी की जा रही है. सीटों के आरक्षण को लेकर भी आंकड़े सामने आने लगे हैं. जिला परिषद के आठ सीट में आरक्षण के आंकड़े सामने आ चुके हैं. यह आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. कई प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.